- सीएम योगी के आदेश हवा में, कुर्सियों से नहीं छूट रहा क्लर्कों का मोह
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट आदेश है कि सरकारी विभागों में जीरो टोलरेंस पर कार्य होना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों का सरकारी विभागों में किस तरह से जीरो टोलरेंस की नीति पर काम हो रहा है, इसकी पड़ताल करने के लिए ‘जनवाणी’ टीम जिला विद्यालय निरीक्षक के आॅफिस में पहुंची, जहां जिला विद्यालय निरीक्षक के चहेते क्लर्क आदेश शर्मा रिटायरमेंट होने के बाद भी अपनी पूर्व की सीट पर कार्य करते हुए मिले। उनकी यह तस्वीर भी फोटोजर्नलिस्ट ने कैमरे में कैद कर ली, लेकिन इन महाशय पर कोई असर नहीं पड़ा।
30 जून को आदेश शर्मा का माध्यमिक शिक्षा विभाग से क्लर्क पद से रिटायरमेंट हो गया था। रिटायरमेंट के बाद उनका विभाग द्वारा एक्सटेंशन भी कोई नहीं किया गया, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक के चहेते क्लर्क हैं, इसलिए उनका कैबिन रोज खोला जाता हैं। सफाई की जाती हैं, फिर आदेश शर्मा पूर्व की भांति आॅफिस पहुंचते हैं और फाइलों को देखते हैं। जहां रिटायरमेंट से पहले बैठते थे, उसकी कक्ष में उसी सीट पर बैठ रहे हैं।
महत्वपूर्ण फाइलों का आदान-प्रदान उनके द्वारा ही कराया जा रहा है। क्योंकि फाइलों में भ्रष्टाचार किया जाता है, जिसे करने में आदेश शर्मा माहिर हैं। ऐसी शिकायत कुछ लोगों ने ‘जनवाणी’ आॅफिस में पहुंचकर की है। उन शिकायतों के बाद ही ‘जनवाणी’ टीम सच तक पहुंचने के लिए पड़ताल करने जिला विद्यालय निरीक्षक के आॅफिस पहुंची, जहां पर आदेश शर्मा पूर्व की भांति फाइलों का निस्तारण करते हुए दिखाई दिए।
टीम उनके पास पहुंची भी और बातचीत भी की, उनसे पूछा गया कि आपका शिक्षा विभाग से रिटायरमेंट हो चुके हैं तो फिर वर्तमान में काम क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा उनको बुलाया गया है। कुछ फाइलों का निस्तारण किया जा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि एक माह उनके रिटायरमेंट को हो चुके हैं, लेकिन क्या 30 दिन में भी लंबित फाइलों को नहीं निपटाया गया।
इस तरह से रिटायरमेंट हो चुके क्लर्क पर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहे है। इस पूरे भ्रष्टाचार के खेल में जिला विद्यालय निरीक्षक पर भी अंगुली उठ रही है, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक आउट आॅफ स्टेशन थे, जिसके चलते उनसे बातचीत संभव नहीं हो सकी, लेकिन जहां जीरो टॉलरेंस पर काम होना चाहिए था, वहां माध्यमिक शिक्षक विभाग के अफसरों पर उंगलियां उठ रही हैं।
रिफलिंग कर रहे घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े, एक पकड़ा
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अवैध ढंग से चल रहे घरेलू गैस सिलेंडर रिफिलिंग मकान में कर रहे। मंगलवार रात को पुलिस से छापा मार कर पकड़ लिया। पुलिस ने भारी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर और एक व्यक्ति सलीम को हिरासत में लिया है। लक्खीपुरा गली नंबर-22 निवासी सलीम के मकान के अंदर काफी दिनों से बड़े पैमाने पर अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग कर बेचने का धंधा काफी दिनों से चल रहा था।
मुखबिर से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को पुलिस टीम ने दबिश दी। छापामारी के दौरान गैस एक मकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रखा मिला। मौके से पुलिस ने सलीम को हिरासत में लिया है। उधर, सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।