- बीते वर्ष की तुलना में दीपावली के अवसर पर कम रिकार्ड किया लोड फेक्टर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दीपावली त्योहार शृंखला के दौरान परिवहन निगम के अंतर्गत चलने वाली निगम और अनुबंधित बसों का ज्यादातर फोकस दिल्ली मार्ग पर रहा है। पहले दिल्ली से मेरठ और अब मेरठ से दिल्ली की ओर यात्रियों की आवाजाही बढ़ जाने के कारण परिवहन निगम की बसों का संचालन मेरठ से कोशांबी और आनन्द विहार बस स्टेशन तक कराया गया है। इस बीच बीते वर्षों की तुलना में दीपावली के अवसर पर यात्रियों की संख्या कम महसूस की गई है।
आरएम का कार्यभार देख रहे एसएम लोकेश राजपूत ने बताया कि सोहराब गेट, भैंसाली, मेरठ, गढ़ और बड़ौत डिपो से पहले तीन दिनों के बारे में जो रिपोर्ट अभी तक मिली है, उसके अनुसार लोड फेक्टर में सामान्य दिनों के 60 प्रतिशत के मुकाबले दीपावली की रात तक 66-67 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गई है। आने वाले गोवर्धन और भैयादूज के पर्व में इसमें वृद्धि होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 11 दिन तक चलने वाले दीपावली के इस विशेष अभियान के दौरान अधिकतर बसें रोड पर रहने के कारण सटीक जानकारी दे पाना संभव नहीं हो पाता। वहीं एआरएम फाइनेंस मुकेश अग्रवाल, एआरएम मेरठ जगदीश सिंह, एआरएम भैंसाली अरविंद कुमार ने भैंसाली बस स्टेशन पर मौजूद रहकर संयुक्Ñत रूप से बसों के संचालन की मॉनिटरिंग की। जबकि एसएम लोकेश राजपूत और एआरएम राकेश कुमार ने सोहराब गेट पर मौजूद रहकर बसों का संचालन कराया।
अधकारियों ने बताया कि इस समय दिल्ली की ओर अधिक यात्रियों की आवाजाही हो रही है। जिसके चलते कोशांबी और आनन्द विहार तक बसों का संचालन बढ़ाया गया है। अन्य मार्गों पर सामान्य रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है। व्यवस्था यही की गई है कि जहां यात्रियों की संख्या बढ़गी, उसी मार्ग पर फेरे बढ़ा दिए जाएंगे।
कैश की सुरक्षा बढ़ाई गई
मेरठ, भैंसाली और सोहराब गेट डिपो पर जमा किए जाने वाले कैश की सुरक्षा के लिए निगम और पुलिस विभाग की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है। ऐसा सैफई में निगम का कैश लूटने के लिए बदमाशों द्वारा तिजोरी ही उखाड़कर ले जाने की घटना की सूचना मिलने के आधार पर किया गया।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में थाना नौचंदी, देहली गेट और थाना सदर पुलिस को अवगत कराया गया, जहां से पुलिस बल ने तीनों डिपो पर निगरानी शुरू की। संदिग्ध लोगों को रोककर उनसे पूछताछ भी की गई। इसके अलावा निगम की ओर से कैश पर विभागीय स्तर से भी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाते हुए सीसीटीवी के जरिये डिपो आने वाले यात्रियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे जाने की व्यवस्था की गई है।
दीपावली पर कारोबारियों के खिले चेहरे, खूब किया कारोबार
इस दिवाली सीजन पर बाजारों में खूब खरीदारी हुई व्यापारियों का कहना है कि कोरोना काल के बाद इस बार कई सालों बाद रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम हो या आॅटोमोबाइल हर तरफ लोग खरीदारी करते हुए नजर आए। सराफा क्रोकरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन सहित अन्य सेगमेंट में खूब खरीदारी हुई। लोगो ने तरह-तरह की छोटी चीजों से लेकर बड़ी चीजों की खरीदारी की। दिवाली आॅफर के जिन लोगो के घर जल्द ही शादी है उन लोगो ने भी खूब खरीदारी कर छूट और आॅफर का फायदा उठाया।
आटोमोबाइलों की तरफ लोगों का रहा ज्यादा रुझान
इस दिवाली सीजन आॅटोमोबाइल में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। जिस पर एक्सचेंज आॅफर और डिस्काउंट भी दिया गया। लोगो ने महीनों पहले ही बुकिंग कर ली गई और धनतेरस, दिवाली पर शोरूम से देर रात तक भी डिलीवरी हुई।धनतेरस के दिन लोगों ने खरीदारी में ज्यादा दिलचस्प दिखाई। आंकड़ों की बात करें तो सभी श्रेणियां के वाहन की 1 दिन में लगभग 4 से 5 हजार की डिलीवरी हुई। लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तरफ ज्यादा रुझान दिखाया।
इलेक्ट्रॉनिक सामान की खूब हुई बिक्री
लोगों ने वाशिंग मशीन से ले कर फ्रिज, मिक्सी, जूसर, आररो, एलईडी सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान की जमकर खरीदारी की भसीन ब्रदर्स के दुकानदार गौरव भसीन ने बताया की कई साल के बाद इस दिवाली सीजन पर लोगों की अधिक भीड़ देखने को मिली सभी ने हर चीज की तो खरीदी की ही
लेकिन सबसे ज्यादा खरीदारी और मांग एलसीडी की रही उन्होंने बताया कि दीपावली के चलते कंपनी की तरफ से तो कोई आॅफर नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपनी तरफ से ग्राहक को सामानों के साथ गिफ्ट भी दिए और इस मौके पर एमआरपी पर 20 से 30% की छूट भी दी।
सराफा बाजार हुआ गुलजार
सराफा बाजार का कारोबार गुलजार रहा लोगो को दिवाली पर कुछ छूट भी दी गई जिस मौके पर लोगों ने सोने चांदी के सिक्के के साथ साथ ज्वेलरी और मां लक्ष्मी और गणेश जी की चांदी की मूर्तियों की भी जम कर खरीदी की