Tuesday, November 5, 2024
- Advertisement -

Bhool Bhalaya 3: दिवाली पर होगी रूह बाबा और मंजूलिका की टक्कर, ‘भूल भलैया 3’ का नया पोस्टर जारी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भूलैया 3 को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आया है जिसका दशर्को को बेसर्बी से इंतजार था। हाल ही में आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का धांसू पोस्टर रिलीज किया है जिसमें मंजूलिका की डरावनी झलक नजर आ रही है। वहीं, कार्तिक भी इस पोस्टर में रूह बाबा के रूप में मशाल लिए खड़े नजर आ रहे हैं। इस हॉरर कॉमेडी का फिल्म का पोस्टर फैंस को बहुत ही पसंद आ रहा है जिस पर फैंस अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

इस दिवाली रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की भूल भलैया 3

इस दिवाली पर कार्तिक आर्यन की भूल भलैया 3 रिलीज होने जा रही है कार्तिक ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए मंजूलिका की झलक फैंस को दिखाई है। धांसू पोस्टर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा- रूह बाबा बनाम मंजुलिका…इस दिवाली, भूलभुलैया 3, ये दिवाली भूल भुलैया वाली। कार्तिक के इस पोस्ट पर फैंस ने खूब रिएक्शन दिए। एक ने लिखा- रूह बाबा आ गए हैं इस बार बॉक्स ऑफिस पर ब्लास्ट होगा। एक ने कमेंट किया- द मोस्ट अवेटेड बैटल, रूह बाबा वर्सेज मंजूलिका। एक ने लिखा- दिवाली धमाका सुपर एक्साइटेड। एक ने कमेंट किया- रूह बाबा का मैजिक फिर से बिखरने वाला है मंजूलिका की झलक देखने को बेताब हैं हम, अब फिल्म का और इंतजार नहीं कर सकते।

वर्कफ्रंट की बात करें तो

कार्तिक की पिछली रिलीज चंदू चैंपियन थी जो इस साल जून में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म के लिए कार्तिक ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था। अब उनकी अपकमिंग फिल्म भूल भूलैया 3 है जिसमें वे अपने चर्चित किरदार रूह बाबा के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अपोजिट तृप्ति डिमरी होंगी। उनके अलावा विद्या बालन, राजपाल यादव, विजय राज जैसे कलाकार होंगे। फिल्म का सरप्राइज फैक्टर माधुरी दीक्षित हैं। दर्शक फिल्म के लिए काफी एक्साटेड हैं जो दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: अटाली गंगा के पास नदी में गिरी कार, चालक लापता

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अटाली...

Uttarakhand News: वर्ष 2018 से फरार नेपाली नागरिक शिमला से गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2018...
spot_imgspot_img