- कहा, पुलिस नहीं कर रही मदद, एक व्यक्ति कब्जाना चाहता है उनका मकान
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर आश्रम के साधु मंगलानंद सरस्वती ने एक व्यक्ति पर जबरन उनका मकान कब्जाने का प्रयास करने और स्थानीय पुलिस पर मदद न करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं साधु ने सुनवाई न होने पर आत्मदाह कर लेने की भी चेतावनी दी है।
शुक्रवार को हाईवे स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला द्वार के सामने बैठ आमरन अनशन शुरू करते हुए साधु मंगलानंद सरस्वती ने कहा कि नगर का ही एक व्यक्ति सिताब कालोनी स्थित उनके मकान को कब्जाने का प्रयास कर रहा है। आरोप है कि पिछले दो माह से वह स्थानीय पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जिसके चलते उन्हें मजबूरन अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी अब भी सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेंगे। इस दौरान उनके साथ रोहित कौशिक, वासुदेव भारद्वाज, शुभम वत्स, अनुज शर्मा, प्रवीन शर्मा, हिमांशु ब्रह्मचारी, बलदेवनाथ, नरेश शर्मा, मोहित शर्मा, अंकित शर्मा, श्यामानंद, त्रिपुरारी दास, साक्षी बेनवाल आदि मौजूद रहे। वहीं, आजाद सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित कौशिक ने अधर में लटके श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेला गेट के निर्माण पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए पालिका प्रशासन से अविलम्ब गेट का निर्माण पूर्ण कराए जाने की मांग की है।