- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: प्रयागराज के पास कौशांबी में चल रहे 13 वे रिजवी कप में सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
एसडीसीए के अध्यक्ष अमर गुप्ता ने बताया की 22 मार्च से 28 मार्च तक कौशांबी में चल रहे रिजवी कप में सहरानपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए, पिछले साल की चैंपियन हरियाणा को 16 रन से हराते हुए सेमी फाइनल में परवेश किया। पहले खेलते हुए सहारनपुर की टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पे 199 का स्कोर किया। जिसमे मो अमान 54,प्रांजल सैनी 47, प्रशांत के 27 रन का सहयोग रहा।
जवाब में सहारनपुर की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने हरियाणा की टीम 183 पर ही ऑल आउट हो गई।रजत ने4 विकेट, अजय 3 विकेट, मुकेश 2 विकेट अपने नाम किए। रजत सांसरवाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
टीम की जीत पर एसडीसीए डायरेक्टर अकरम सैफी ने बधाई दी और सेमी फाइनल जीतने के लिए शुभकामनाएं दी। साजिद उमर, सत्यम शर्मा , पुण्य गर्ग , राजकुमार राजू , पाली कालरा , परविंदर सिंह , सैय्यद मशकूर,राजीव गोयल , रणधीर कपूर , रवि सिंघल , योगेश गुप्ता, अमित सेठी, भावना तोमर , विनय कुमार , सचिन सैनी , शोएब , अर्जुन सिंह, अर्जुन चौहान ,रवीश राठी, तनवीर , प्रिंस पटेल, मृदुल गर्ग, राज शेखर, सचिन गर्ग आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -