Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsअब्दु संग भद्दा मजाक करने पर सलमान खान ने लगाई साजिद की...

अब्दु संग भद्दा मजाक करने पर सलमान खान ने लगाई साजिद की क्लास

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का सालाना प्रसारित होने वाले कॉन्ट्रवोर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस का सोलहवां सीजन अब इंगेजिंग होता जा रहा है। शो को शुरू हुए करीब 11 हफ्ते हो चुके हैं। इस बीच ये टीवी रियलिटी शो फैंस का भी ध्यान खींचने में सफल हुआ है। आने वाला वीकेंड का वार भी काफी दमदार होगा।

हफ्ते भर कंटेस्टेंट्स की गलतियों पर सलमान खान हर वीकेंड का वार पर जमकर क्लास लेते हैं। इस बार सलमान खान का गुस्सा साजिद खान पर फटने वाला है। सुपरस्टार सलमान खान साजिद खान के भद्दे मजाक पर उनकी क्लास लेंगे। इसकी जानकारी मेकर्स शो के दो प्रोमो जारी कर दे चुके हैं।

बिग बॉस 16 के आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान का गुस्सा साजिद खान पर फटने वाला है। सलमान खान अब्दु रोजिक के साथ किए गए भद्दे मजाक पर साजिद खान की क्लास लेंगे। सलमान खान उन्हें बोलेंगे कि निम्मी को अलग अंदाज में बर्थडे के दिन विश करने का आइडिया अब्दु का नहीं खुद साजिद खान का था। बाद में फिर वही, उसे निमृत कौर से दूर होने के लिए कहते हैं।

ऐसे में ये बात उन्हें समझ नहीं आती कि वो खुद ही चिंगारी दे रहे हैं और फिर खुद ही बुझा रहे हैं। इतना ही नहीं, सलमान खान ये भी पूछेंगे कि उन्होंने जो अब्दु की पीठ पर लिखा था वो क्या था। सलमान खान साजिद खान से कहेंगे कि उन्होंने अब्दु संग भद्दा मजाक किया था। वो बेहद खराब था और ऐसे मजाक से दूर रहें। सलमान खान साजिद खान से कहेंगे कि किसी और की कीमत पर किया गया मजाक बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments