- संजय लीला भंसाली ने फिल्म हीरामंडी के लिए नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाकर, बजट फाइनल कर लिया है।
डिजिटल फीचर डेस्क |
संजय लीला भंसाली अपना ओटीटी डेब्यू नेटफ्लिक्स के साथ करने जा रहे है। उनकी आने वाली फिल्म हीरामंडी ओटीटी प्लेटफार्म (नेटफ्लिक्स) पर रिलीज़ होगी। नेटलफ़िक्स ने इस फिल्म के लिए 200 करोड़ का बजट रखा है। जिसमे से लगभग 65 करोड़ संजय लीला भंसाली की फीस होगी।
संजय लीला भंसाली जब भी फिल्में बनाते हैं तो वो फिल्में अपनी एक अलग ही छाप दर्शकों के दिल पर छोड़ जाती है। उनकी पिछली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अभी भी ओटीटी पर धमाल मचा रही है। इससे पहले आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ने थियेटर्स पर भी खूब धमाल मचाया था। फिल्म ने सिनेमाघरों में 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिलहाल संजय लीला भंसाली अब अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा सुर्खियो में हैं।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है की ”एक डायरेक्टर के रूप में भंसाली लगभग 60-65 करोड़ रुपये फीस के तौर पर वसूलेंगे। बाकी का पैसा फिल्म के निर्माण की लागत में लगेगा और इनमें से कुछ रकम कलाकारों को फीस के तौर पर दी जाएगी।” फिल्म में ‘सोनाक्षी सिन्हा’ और ‘हुमा कुरेशा’, दोनों एक्ट्रेस का नाम फिलनल किया गया है।
हीरामंडी संजय लीला भंसाली का बहुत ही पुराना प्रोजेक्ट है। फिल्ममेकर इसे पिछले 12 सालों से बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’हीरामंडी’ वेब सीरीज में आपको प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति सब देखने को मिलेगा।