- मेडिकल क्षेत्र में कॅरियर बनाने की जताई इच्छा
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा में जिले के टॉप फाइव में चौथे स्थान पर पहुंचे सर्वेश ने मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने की इच्छा जताई है। अमरोली उर्फ बड़ागांव निवासी किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सर्वेश कुमार पुत्र प्रदीप कुमार ने बताया कि बताया कि उसने प्रतिदिन साढ़े चार घंटे पढ़ाई की है। अपने माता-पिता के सहयोग से कड़ी मशक्कत और कड़ी मेहनत के साथ उसे कामयाबी मिली है।
जिले में चौथे नंबर पर पहुंचने का गौरव हासिल करने वाले इस होनहार छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। सर्वेश कुमार ने बताया कि उसे पढ़ाई करने में कभी किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। उसके पिता पैसे से किस है। वह मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहता है।