Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपुलिस-किसानों में हाथापाई, गूमी गांव में जमीन पर कब्जा दिलाने गई...

पुलिस-किसानों में हाथापाई, गूमी गांव में जमीन पर कब्जा दिलाने गई थी पुलिस फोर्स

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

परतापुर: थाना क्षेत्र के गूमी गांव के निकट बुधवार को एमडीए अधिकारी और वनविभाग के अधिकारी को जैसे ही फोर्स लेकर साढेÞ 12 बीघा जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे तो वहां लगभग तीन दर्जन किसान हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। इस दौरान अफसरों व किसानों की तीखी नोकझोंक हुई पुलिस ने कई किसानों के साथ हाथापाई भी कर दी।

काफी किसान जेसीबी पर चढ़ गए, महिलाएं जेसीबी के सामने लेट गई। मामला बढता देख अफसर और पुलिस बैरंग लौट गई। कई साल पहले हवाई पट्टी के पास एमडीए ने वनविभाग से साढेÞ 12 बीघा जमीन ली थी और इसकी एवज में दूसरी जगह जमीन देने के लिए वनविभाग से कहा था। वन विभाग द्वारा एमडीए से जमीन की मांग की गई। जिसको लेकर बुधवार को एमडीए और वनविभाग के अफसर जेसीबी, एएसपी, परतापुर व टीपीनगर थाना पुलिस और पीएसी लेकर गूमी गांव के समीप पहुंचे और जमीन पर जेसीबी चलवा दी।

12

इसी दौरान काफी संख्या में किसान हाथों में लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गए। किसानों की अफसरों से तीखी नोकझोंक हुई किसानों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक उक्त जमीन किसानों की है। किसानों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी अफसरों को दिखाए, लेकिन अफसर मानने के लिए तैयार नही थे दोबारा जेसीबी मंगाई तो किसान जेसीबी पर चढ़ गए। मामला बनता न देख अफसर और पुलिस बैरंग लौट गई। किसानों का कहना था कि यह जमीन घोपला की है। इसमें रामानन्द, मोनू पाल, भोपाल, उमेश, नरेश, सतवीर, बिशंबर आदि की जमीन है। इस अवसर पर भाकियू नेता डा. अमरवीर, दीपक, लक्ष्मण सहित किसान मौजूद रहे।

खड़ी फसल के नुकसान को लेकर हंगामा

परतापुर: छज्जुपुर गांव में गत सप्ताह पानी की टंकी बनाने के लिए पटवारी और नायब तहसीलदार ने किसान ब्रिजेश की पांच बीघा जमीन पर खड़ी गन्ने की फसल जोत दी थी। उस समय किसान मौजूद नहीं था। जैसे ही किसान आया तो उसने अगले दिन इस बात की शिकायत डीएम से की, लेकिन किसान को फसल का भुगतान न होने से क्षुब्ध सैकड़ों किसानों ने बुधवार को भाकियू के बैनर तले ब्रिजेश शर्मा के खेत में टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। किसानों के साथ जुटे महबूब अली कहना था कि जोते गए पांच लाख के गन्ने का भुगतान किया जाए और गलत तरीके से फसल जुतवाने वाले पटवारी, ग्राम प्रधान और नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments