जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को भारतीय नौसेना द्वारा जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि, इस वर्ष नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का दूसरा संस्करण 4-6 सितंबर को ‘हाइब्रिड’ प्रारूप में आयोजित होने वाला है।
जिसमें नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और शीर्ष कमांडर प्रमुख परिचालन, सामग्री, रसद, मानव संसाधन, प्रशिक्षण की समीक्षा करेंगे। साथ ही पिछले छह महीनों के दौरान की गई प्रशासनिक गतिविधियाँ भी।
The second edition of Naval Commanders' Conference this year is scheduled to be held from 4-6 September in a 'Hybrid’ format', Navy Chief Admiral R Hari Kumar & top commanders will review major operational, materiel, logistics, HR, training, and administrative activities… pic.twitter.com/FimG2FHrIB
— ANI (@ANI) September 3, 2023