Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliशामली आक्सीजन में शीघ्र बनेगा आत्मनिर्भर: सुरेश राणा

शामली आक्सीजन में शीघ्र बनेगा आत्मनिर्भर: सुरेश राणा

- Advertisement -

मंत्री ने निकाय में सभासदों-कर्मियों के साथ की मीटिंग

जनवाणी टीम |

जलालबाद/ थानाभवन/ गढ़ीपुख्ता: उप्र कैबिनेट गन्ना मंत्री चीनी मिल सुरेश राणा ने कहा कि आॅक्सीजन के मामले में शामली जनपद शीघ्र ही आत्मनिर्रभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर आॅक्सीजन प्लांट लगाए जाने की कवायद चल रही है। इसके अलावा जून माह से रेहड़ी, पटरी, खोमचे, धोबी, नाई आदि निराश्रित को एक हजार रुपये भत्ता के रूप में दिया जाएगा।

मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने नगर पंचायत गढ़ीपुख़्ता, जलालाबाद तथा थानाभवन में सभासदों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान गन्ना मंत्री ने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उप्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जन सहभागिता के साथ जगह-जगह सैनिटाइज अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, अस्पतालों पर समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है, जो लोग संक्रमण से बीमार है उनका इलाज जनपद में किया जा रहा है। अगर जरूरत पड़ती है तो हायर सेंटर पर उन्हें इलाज के लिए भेजा जा रहा है।

उन्होंने सभी सभासदों को कहा कि अपने-अपने वार्ड में सेवा भाव से साफ सफाई सैनिटाइजेशन करवाएं। डब्ल्यूएचओ ने भी उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 1 लाख लोगों के संक्रमण होने की चिंता व्यक्त की थी लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा निगरानी समिति बनाकर काम करने व स्वास्थ्य विभाग के व्यापक इंतजाम करने के चलते काफी हद तक कोरोना संक्रमण को कम किया गया है।

मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण आने पर कंट्रोल रूम और स्वास्थ निगरानी समिति को भी अवगत कराएं ताकि समय से इलाज कराया जा सके। अपने-अपने क्षेत्र में व्यक्तियों को जागरूक किया जाए। ऐसे व्यक्ति जो बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं या एकत्रित होकर व्यक्ति बैठे हैं ऐसे व्यक्तियों को टोका टाकी करते रहें।

संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू में कुछ समय तक छूट दी गई है। ऐसे स्थानों पर जहां भीड़ भाड़ होती है, समय समाप्त होने के पश्चात प्रॉपर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि कोटेदारों की दुकानों पर समय सीमा बढ़ाई जाए।

कोटेदारों की दुकानों पर प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए सभी व्यक्ति मास्क राशन वितरण करें बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को राशन न दिया जाए। ई पोस मशीन पर अंगूठा लगाने से पहले सैनिटाइज किया जाए। साथ ही, ई पोस मशीन को भी सैनिटाइज किया जाए ताकि एक दूसरे से लक्षण न फैल सके इसका पूरा ध्यान रखा जाए।

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि निगरानी समिति भी डोर टू डोर लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सर्वे करने पर किसी व्यक्ति से लक्षण मिलते हैं ऐसे व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल किट दी जाए। कोरोना पर काबू पाने के लिए सफाई, दवाई और कढ़ाई होना बहुत जरूरी है।

जरा से भी लक्षण दिखने पर दवाई जरूर लें। उन्होंने कहा कि माह जून से रेहड़ी, पटरी, खोमचे, धोबी, नाई आदि निराश्रित को एक हजार भत्ता के रूप में दिया जाएगा। जनपद शामली जल्द ही आॅक्सीजन निर्रभ जनपद हो जाएगा कई जगहों पर आॅक्सीजन प्लांट लगाए जाने की कवायद चल रही है।

कुछ जगह पर प्राइवेट अस्पताल प्रबंधकों से वार्ता कर उन अस्पतालों में भी खुद के आॅक्सीजन प्लांट लगाए जाने पर काम चल रहा है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ऊन मनी अरोड़ा, तहसीलदार अजय कुमार शर्मा एवं संबंधित वार्ड सभासद आदि मौजूद रहे।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments