Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

शेयर बाजार: सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी भी धराशायी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी तेजी पर सप्ताह के चौथे दिन ब्रेक लग गया। कमजोर वैश्विक संकेतों और लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते गुरुवार को बाजार लाल निशान पर खुला और देखते ही देखते इसमें भारी गिरावट आ गई।

बाजार खुलने के साथ ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर फिर से 60 हजार के नीचे आ गया। शुरुआत में सेंसेक्स 585 अंक फिसललकर 59,638 के स्तर पर आ गया। फिलहाल, महज आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 820 अंक या 1.36 फीसदी टूट चुका है और 59,402 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई है और निफ्टी 171 अंक की गिरावट के साथ 17,800 से नीचे आ गया है। आज अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है और ये 18 फीसदी तक टूट चुके हैं। वहीं हिंडाल्को के शेयर सबसे बढ़त में है और ये 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 367 अंक या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ सेंसेक्स 60,233 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 120 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 17,925 के स्तर पर बंद हुआ था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...

Bijnor News: लूट की योजना बना रहे बदमाशों से मुठभेड़, अवैध असलहों के साथ 2 गिरफ्तार, दो फरार

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: धामपुर पुलिस पोषक नहर पर चेकिंग...
spot_imgspot_img