Saturday, June 21, 2025
- Advertisement -

शाहपुर पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब

  • निकाय चुनाव के चलते की जा रही थी चेकिंग

  • हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी शराब

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: शाहपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बसी नहर की पुलिया के पास से एक छोटा हाथी (टैम्पो) से अवैध 75 पेटी हरियाणा मार्का की इंग्लिश शराब बरामद की है। जिसकी कीमत तकरीबन 6 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने हरियाणा के रोहतक का रहने वाला एक अभियुक्त दीपक भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस गिरफ्त में आए इस शराब तस्कर से अब यह जानकारी जुटाने में जुटी है कि वह किसके कहने पर हरियाणा से तस्करी कर शराब जनपद में लेकर आया था और किस काम में इस शराब का उपयोग होना था।

सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि विगत दिनों से जो निकाय चुनाव होने हैं उसमें अचार संहिता लगी हुई है की वजह से चाक-चैबंद व्यवस्था है, बॉर्डर पर चारों तरफ एसएसटी टीम और सचल दस्ते लगे हुए हैं, जो गाड़ियों की निगरानी व अवैध शस्त्र-अवैध शराब पर निगरानी बनाए हुए हैं।

इसी पर एसो शाहपुर दिनेश शर्मा को एक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के द्वारा कल 29 तारीख को रात्रि करीब 9:30 बजे वहीं नहर की पुलिया के पास एक छोटे हाथी में करीब 75 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की है एवं जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रूपये की है, और जो पकड़ा गया अभियुक्त दीपक है वो भी रोहतक हरियाणा का रहने वाला है।

इस संबंध में आगे जानकारी की जा रही है कि वह यहां शराब किसके कहने पर लाया था व उसको यह शराब कहां सप्लाई करनी थी, इसको उसी से जोड़कर देखा जा रहा है और ये पता लगाया जा रहा है कि किसको ये शराब देने आया था-किसको डिलीवरी होनी थी।

इसमें जांच चल रही है जैसे ही अग्रिम जानकारी मिलेगी तो आप लोगों को अवगत कराया जायेगा, आरोपी का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन अभी तलाश किया जा रहा है चूंकि वो अन्य प्रान्त का रहने वाला है तो वहां से जानकारी की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: शोएब के जन्मदिन पर दीपिका की दिल छूने वाली पोस्ट, याद किए अस्पताल के मुश्किल पल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: कोतवाली सदर बाजार पुलिस की वाहन चोर गिरोह से हुई मुठभेड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कोतवाली सदर बाजार पुलिस की वाहन...
spot_imgspot_img