जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 28 अक्तूबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है। ऐसे में सभी दलों ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। वहीं कांग्रेस कार्यसमिति की आज बैठक होने वाली है।
इस बैठक के बाद शरद यादव की बेटी शुभाषिनी राज राव कांग्रेस में शामिल होंगी। दूसरी तरफ, राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जिसके लिए वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। लोकतांत्रिक जनता दल के मुखिया शरद यादव की बेटी शुभाषिनी राज राव कांग्रेस का हाथ थामने जा रही हैं। वह बिहार चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगी।
Loktantrik Janata Dal chief Sharad Yadav's daughter Subhashini Raj Rao to join Congress today in Delhi. She will also contest in the upcoming #BiharElections2020
— ANI (@ANI) October 14, 2020
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी यादव बुधवार को इस सीट से अपना पर्चा दाखिल करेंगे। वैशाली जिले की सीट से तेजस्वी यादव ने 2015 के चुनाव में जीत हासिल की थी जिसके बाद वह बिहार के उपमुख्यमंत्री बने थे। राजद से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव जल्द ही वैशाली जिला मुख्यालय स्थित हाजीपुर के अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन करेंगे।
वहीं, नामांकन से पहले तेजस्वी यादव ने कहा है कि यदि हम सरकार बनाते हैं, तो पहली कैबिनेट मीटिंग में हम जो पहली चीज करेंगे, वह है 10 लाख युवाओं को नौकरी देना। ये सरकारी नौकरी होंगी। तेजस्वी ने कहा, बिहार में बेरोजगारी की दर 46.6 फीसदी है। बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन के आतंक पर उनका (सरकार) क्या कहना है? 15 साल में उनके डबल इंजन सरकार ने क्या किया? यह उनके एजेंडे से हटने की कोशिश है लेकिन हम एजेंडे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।
If we form the govt, the first thing we'll do at the first cabinet meet is to sanction jobs for 10 lakh youth. These will be government jobs and permanent in nature: RJD leader Tejashwi Yadav, ahead of filing nomination from Raghopur today, for the upcoming #BiharElections2020 pic.twitter.com/UMWwMMxq3y
— ANI (@ANI) October 14, 2020
तेजस्वी यादव ने पर्चा दाखिल करने से पहले अपने मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेजप्रताप यादव का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राबड़ी देवी ने कहा, बिहार के लोग और पार्टी कार्यकर्ता लालू जी को याद कर रहे हैं।