Saturday, July 19, 2025
- Advertisement -

‘ओटीटी स्टार हैं शेफाली शाह’

CINEWANI


सुभाष शिरढोनकर |

शेफाली शाह फिल्म और वेब इंडस्ट्री की जानी मानी कलाकार हैं, वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘डार्लिंग्स’ और ‘दिल्ली क्राइम’ जैसी वेब सिरीज से, ओटीटी की दुनिया में अपना नाम बनाया है।

अब तक शेफाली, टीवी धारावाहिकों सहित, फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखा चुकी हैं। लेकिन ओटीटी की वेब सिरीज शेफाली के करियर का टर्निंग पाइंट साबित हुई। शेफाली शाह का जन्म 22 मई 1973 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता सुधाकर शेट्टी, भारतीय रिजर्व बैंक में अधिकारी रहे हैं और मंगलोरियन हैं जबकि उनकी मां शोभा, गुजराती हैं और एक होम्योपैथी डॉक्टर हैं।

आर्य विद्या मंदिर स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान शेफाली शाह ने पहली बार एक गुजराती नाटक में हिस्साा लिया। प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद, आगे की पढाई के लिए शेफाली ने विले पार्ले के मीठीबाई कॉलेज में दाखिला लिया। कॉलेज के अधिकांश दिनों में भी वह, थिएटर के साथ ही जुड़ी रहीं।

18 7

नाटकों में पहचान बना लेने के बाद शेफाली ने टीवी के लिए काफी स्ट्रगल किया। उन्हैंह दूरदर्शन के धारावाहिक ‘नया नुक्कड़’ (1993) के लिए दिए गए ऑडिशन के बाद चुन लिया गया।

‘नया नुक्कड़’ (1993) के बाद उन्हैंए ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो ‘तारा’ (1993) और ‘बनेगी अपनी बात’ (1994-1998), दूरदर्शन के ‘आरोहण’ (1996) ‘हसरतें’ (1996) और ‘सी हॉक्स’ (1997-1998) जैसे कुछ और धारावाहिकों में काम करने का अवसर मिला। लोकप्रिय धारावाहिक ‘हसरतें’ (1996) की मुख्य भूमिका के लिए उन्हैंा व्यापक पहचान मिली।

शेफाली शाह ने 1995 में आई आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर स्टॉणरर रामगोपाल वर्मा की ‘रंगीला’ से फिल्मों में डेब्यू किया। इसके बाद वह एक बार फिर रामगोपाल वर्मा की क्राइम थ्रिलर ‘सत्या’ (1998) में मनोज बाजपेयी की पत्नी ‘प्यारी मात्रे’ के किरदार में नजर आईं। इस भूमिका के लिए उन्हैंश सहायक अभिनेत्री केटेगरी के लिए पहला फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड मिला।

‘मानसून वेडिंग'(2001) में शेफाली ने एक ऐसी महिला का रोल निभाया, जिसका बचपन में यौन शोषण हुआ था। कॉमेडी-ड्रामा ‘वक़्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ (2005) में वह अमिताभ बच्चआन की पत्नील और अक्षय कुमार की मां के किरदार में नजर आईं।

17 8 17 9

शेफाली शाह ने ‘द लास्ट ईयर’ (2007), ‘गांधी माय फादर’ (2007), ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ (2008), ‘कुछ लव जैसा’ (2011), ‘लक्ष्मी’ (2014) ‘ब्रदर्स’ (2015), ‘कमांडो 2’ (2017) ‘दिल धड़कने दो’ (2015) ‘डार्लिंग्स।’ (2022) और ‘डॉक्टमर जी’ (2022) जैसी फिल्मों एक से बढकर एक शानदार किरदार निभाये। इन फिल्मों में शेफाली के एक्टिंग टेलेंट की हर किसी ने जमकर प्रशंसा की, लेकिन उन्हैं वो पहचान नहीं मिल सकी, जिसकी वो हकदार थीं।

नेटफ्लिक्स के रोमांटिक ड्रामा प्रोजेक्ट ‘वन्स अगेन’ (2018) से शेफाली शाह ने ओटीटी वर्ल्ड में कदम रखा और उसके बाद नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ (2019) में उनके व्दानरा निभाये गये ‘डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी’ के किरदार ने ने शेफाली शाह को रातों रात स्टार बना दिया। इस क्राइम सिरीज के दूसरे सीजन ने शेफाली की शान में और कहीं ज्यानदा सलमा सितारे जड़ दिए। ‘दिल्ली क्राइम’ में दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिलों पर शेफाली का जलवा कायम हो गया। फिल्मों के जरिए उन्हैंद जो पहचान नहीं मिली वो उन्हें वेबसीरीज ने दिला दी।

पिछले साल ‘डिज्नी प्लस हॉट स्टार’ वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ह्यूमन (2022) में शेफाली शाह ने कृति कुल्हारी के साथ काफी बोल्ड किसिंग सीन्स दिए। उनकी इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया । अब प्रोड्यूसर विपुल शाह के मुताबिक ‘ह्यूमन का सीजन 2 जल्द आने वाला है। फैन्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं।


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img