Wednesday, December 6, 2023
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurदेवबंद के शिवम सैनी बने नियंत्रक व महालेखा परीक्षक

देवबंद के शिवम सैनी बने नियंत्रक व महालेखा परीक्षक

- Advertisement -
  • परिवार में खुशी की लहर

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता राम किशन सैनी के बेटे शिवम सैनी का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) पद पर चयन हुआ है। इससे परिवार में खुशी की लहर है। परिवार के लोगों व गणमान्यों ने शिवम का मुंह मीठा कराते हुए इस उपलब्धि पर हर्ष जताया।

शिवम सैनी ने मुजफ्फरनगर के एसडी कालेज से बीकाम किया। इसके बाद दिल्ली में तीन साल की कोचिंग कर यह उपलब्धि हासिल की। शिवम सैनी ने बताया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अधिकारी का कार्य भारत सरकार तथा सभी प्रादेशिक सरकारों के सभी तरह के लेखों का अंकेक्षण करना होता है।

इस संस्था में देश भर के करीब 58 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते है और यह संस्था स्वतंत्र रूप से कार्य करती है। शिवम के पिता रामकिशन सैनी ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहा है।

पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, पूर्व विधायक नरेश सैनी, पूर्व विधायक संजय गर्ग, पूर्व विधायक माविया अली, किसान नेता रणवीर सिंह, नसीम अंसारी एड., जनार्दन त्यागी, रूपेश सैनी, मेहदी हसन, जितेंद्र सिंह एड., सोमबीर शर्मा, बाबूराम, चौ. रामगोपाल आदि ने खुशी का इजहार किया है।

- Advertisement -

Recent Comments