Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurसड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से दर्जन भर गांवों के ग्रामीण परेशान

सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से दर्जन भर गांवों के ग्रामीण परेशान

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनौती: क्षेत्र के दर्जनों गांवों को शेरमऊ चीनी मील से जोड़ने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसानों अपना गन्ना मील तक पहुंचाने के लिए लम्बा रास्ता तय करना पड़ रहा है।

क्षेत्र के बुद्धाखेड़ा, सूखेड़ी, आलमपुर, मेघनमाज़रा, बिसनोट, कल्लरहेड़ी, सलारपुरा, मैनपुरा, आदि लगभग दर्जन भर गांव को शेरमऊ चीनी मील एंव नकुड़ तहसील से जोड़ने वाला प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बना सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गढ्डों में तब्दील हो चुका है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

मील में अपना गन्ना पहुंचाने के लिए किसानों को गंगोह से होकर जाना पड़ रहा है। जिससे उनका रास्ता लगभग 10 किलोमीटर लंबा हो जाता। वहीं इन गांवों को तहसील से जोड़ने वाला छोटा सड़क मार्ग भी यही है।

बता दें कि सड़क मार्ग का निर्माण कईं वर्ष पहले करवाया गया था। जो अब पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण सड़क का पुनर्निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है।

सुनील कुमार, सोनू, महिपाल, राजकुमार, हासिम, विशाल कुमार, गोगी सैनी, राजू सैनी, सम्भू नाथ, नासिर, कुर्बान, रामपाल, ऋषिपाल सैनी, राजकुमार, आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग का पुनर्निर्माण नहीं होने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। परिणाम स्वरूप दो पहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments