Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarलघु नाटिका कर स्वास्थ्य मेले का किया प्रचार

लघु नाटिका कर स्वास्थ्य मेले का किया प्रचार

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगरर भेपा रोड़ स्थित एसडी कॉलेज आॅफ फामेर्सी एण्ड वोकेशनल स्टडीज के बीफार्मा के छात्रों द्वारा जनपद के संसदीय क्षेत्र में प्रशासन द्वारा दो दिवसीय निरूशुल्क स्वास्थ्य मेले के आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर के द्वारा सहयोग किये जाने की आंकाक्षा में मुख्य अतिथियों अध्यक्ष जिला पंचायत डा. वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक, विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊंटवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मु0नगर अंजू अग्रवाल, जिला अधिकारी मु0नगर चन्द्र भुषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मु0नगर आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एम0एस0 फौजदार व जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीताजंलि वर्मा आदि के सम्मुख स्वागत समारोह, लघुनाटिका व अन्य गतिविधियों द्वारा स्वास्थ्य मेले का प्रचार-प्रसार किया गया।

ज्ञात हो कि यह दो दिवसीय निरूशुल्क स्वास्थ्य मेला है जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकसों द्वारा चिकित्सा परामर्श, दवाइयों का वितरण, दिल की जॉच एवं ई0सी0जी0 की सुविधा, मुत्र, शुगर, ब्लड शुगर, एच0बी0 बलगम आदि, अल्ट्रासांउड, टी0बी0 की जॉच, महिला एवं बाल रोगों की विशेषज्ञो द्वारा परामर्श, दॉत, आॅख नाक, कान, गले की विशेषज्ञों द्वारा जॉच मानसिक रोगों की जॉच, रक्त दान शिविर, टीकाकरण की विशेष सूविधा, इत्यादि 100 से अधिक सरकारी एवं निजी चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं जॉच की सुविधा निरूशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा0 गीताजंली वर्मा ने जिला मुजफ्फरनगर के वासियों का आहृवान करके बताया है कि यह निरूशुल्क स्वास्थ्य मेला व्यापक स्तर का है और इसमें मरीज बढ़-चढ़ कर, हिस्सा ले और अपने स्वास्थ्य को लेकर जो भी परेशानिया, अथवा बीमारियॉ है उनका निवारण करें।

कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने बताया कि एस0डी0 कॉलेज आॅफ फामेर्सी एण्ड वोकेशलन स्टडीज के छात्रों द्वारा स्वास्थ्य के प्रति चिकित्सा व जागरूकता हेतु प्रशासन द्वारा आयोजित निरूशुल्क-स्वास्थ्य मेला का प्रचार-प्रसार किया गया जिससे कि मरीज सीधे स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले। उन्होंने कहा कि एस0डी0 कॉलेज आफ फामेर्सी एण्ड वोकेशनल स्टडीज शासन व प्रसाशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सहयोग देता आया है और हमेशा सहयोग देता रहेगा। कार्यक्रम में बी0फार्मा प्रथम वर्ष की खुशी त्यागी ने स्वागत गीत पर नृत्य करके अतिथियों का स्वागत किया।

नशीली दवांओं के दुरूपयोग पर आधारित लघु नाटिका आलोक कुमार, अर्पित कुमार, ओजस्वी शर्मा, दीपांशु सैनी, ईशा, शाहवेज आलम, स्वार्णिमा, अनुपम, उस्मान, अभिषेक व अमान द्वारा प्रस्तुत की गई जिसने कि उपस्थित दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। ईशा चैधरी ने नारी सशक्तिकरण पर डांस करके स्वास्थ्य मेले का समां बांध दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिता का भी आयोजिन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा. भुवनेन्द्र, डा. वैशाली सिंह कालेज मिडिया प्रभारी विमल कुमार भारती, सौरव घोष और आसिफ, ईशान, पल्लवी, राबिया, अवि दुबे, ज्योति, सलमान, अक्षिता, कुलदीप सिंह, मानसी, राहुल, अतुल, सना, सुबोघ कुमार, सोनू कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित आदि रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments