- आवश्यक कार्यों से जाने वालों को दी गई अनुमति
- अकारण घूमने वाले वाहन चालकों के काटे चालान
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: कोरोना प्रसार के दृष्टिगत 83 घंटे के वीकेंड लॉक डाउन के दौरान शहर में सन्नाटा पसरा रहा। हॉलाकि पुलिस कर्मचारियों के बड़ी संख्या में मतगणना में ड्यूटी पर जाने के चलते कुछ सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी नजर आया। अधिकारियों ने कोरोनो संक्रमण से बचाव के लिए शहर तथा आसपास क्षेत्रों में •ा्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील की। मेडिकल स्टोर, दूध, सब्जी मंडी की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें दूसरे दिन भी बंद रही।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद में कोरोना संक्रमण के तेजी बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत प्रदेश शासन के आदेश पर रात्रि कर्फ्यू के साथ ही तीन दिनों को वीकेंड लॉक डाउन घोषित कर दिया है। जिसके चलते वीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन पूर्ण रूप से पालन कराया। शहर के बाजारों में दूध, सब्जी व मेडिकल स्टोर के अलावा बाकी दुकानों को नही खुलने दिया गया।
अधिकारियों ने शहर तथा आसपास क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन किए जाने की अपील की। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना होने के कारण मतगणना स्थलों पर पुलिस ड्यूटी होने के चलते भी शहर के मुख्य चौराहों से फोर्स गायब दिखी, जिस कारण लोग दिनभर सड़कों पर आते जाते रहे। कई स्थानों पर पुलिस ड्यूटी होने के कारण वाहन चालकों से पूछताछ भी की गई।
इस दौरान अकारण सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी कार्य से ही लोगों को ही आने जाने की अनुमति दी गई। इस दौरान रेल और रोडवेज बसों की सेवाएं संचालित रही, लेकिन यात्रियों की संख्या कम रही। सोमवार को भी लॉकडाउन के चलते बाजार बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अति आवश्यक कार्य से ही घरों से निकलने की अपील की।