Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutदुस्साहस: कैली से छह माह के बच्चे का अपहरण

दुस्साहस: कैली से छह माह के बच्चे का अपहरण

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

दौराला: कैली गांव में शुक्रवार सुबह बाइक सवार दो युवकों ने एक छह माह के बच्चे का अपहरण कर लिया। घटना के दौरान बच्चे को गोद में लेकर उसका छह वर्ष का भाई घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था। अपहरण की जानकारी मिलने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बच्चे की तलाश की।

कैली गांव निवासी शाहिद ने बताया कि शुक्रवार को वह काम पर गया हुआ था। इस दौरान पत्नी नगमा व बड़ा बेटा समर व छह माह का बेटा शाहदत घर पर थे। पत्नी घर पर काम कर रही थी तो बड़ा बेटा छोटे भाई को गोद में लेकर खेलते-खेलते सड़क पर चला गया।

घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो युवकों ने छह माह के शाहदत को समर की गोद से जबरन छीन लिया और भाग निकले। रोते हुए समर घर पहुंचा और मां को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। किसी तरह उसने शाहिद को जानकारी दी।

घर पहुंचे शाहिद ने परिजनों के साथ मिलकर गांव में बच्चे व बाइक सवारों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बच्चे का कोई सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने घटना के लगभग पांच घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने वायरलैस कर सभी थानों को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने बाइक सवारों अपहरणकर्ताओं की तलाश में जंगल व आसपास के गांवों में तलाश की, लेकिन देर रात तक भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं, इस घटना के बाद से बच्चे की मां नगमा का रो-रोकर बुरा हाल है। शाहिद ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।

गांव में भी वह सभी के साथ प्रेमभाव से रहता है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया है। सीओ दौराला संजीव दीक्षित का कहना है कि जल्द बच्चे की सकुशल बरामदगी कर ली जायेगी। पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है। आसपास के थानों को भी सूचित कर दिया गया है।

एक माह पूर्व अलीगढ़ से अपहृत युवती बरामद
मेरठ: करीब एक माह पूर्व अलीगढ़ के थाना चंडोस के गांव इमलहरा के जंगलों से अपहरण की गई युवती को शुक्रवार की तड़के नौचंदी पुलिस ने शोहराबगेट बस स्टैंड से बरामद कर लिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। बकौल पुलिस युवती की शादी 11 दिसंबर 2020 को इरफान निवासी छतारी बुलंदशहर से हुई थी। नौ जनवरी 2021 को वह विदा होकर घर आई थी। 16 जनवरी को युवती अपनी भाभी के साथ जंगल गई थी। आरोप है कि उसी दौरान वहां अलीगढ़ के गभाना रशीदपुर निवासी जगदीश के पुत्र लाला व जीता वहां पहुंचे। उन्होंने गन प्वाइंट पर युवती को धक्का देकर बाइक पर बैठा लिया और भाग गए। युवती के भाई यासीन ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी, लेकिन भाजपा के एक बडे नेता के प्रेशर के चलते पुलिस ने मामला उचित धाराओं में दर्ज नहीं किया। गुरुवार देर रात परिजनों को मेरठ से किसी ने सूचना दी कि युवती को मेरठ में पुलिस ने बरामद कर लिया है। अलीगढ़ पुलिस को साथ लेकर परिजन मेरठ के नौचंदी थाना पहुंचे। नौचंदी पुलिस ने बताया कि तड़के करीब दो बजे शोहराबगेट बस स्टेंड पर युवती बैठी रो रही थी। जिस युवक पर अपहरण का आरोप है वह भी उसके साथ ही था। दोनों ही भूख से बेहाल थे। एसओ नौचंदी ने मानवीयता दिखाते हुए दोनों को उनकी पसंद का भोजन कराया। युवक-युवती का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। घर से भागकर दोनों युवक के एक रिश्तेदार के यहां रहे। युवक एक परचून की दुकान पर काम करने लगा। किसी बात को लेकर जिन रिश्तेदारों के यहां ठहरे थे उन्होंने उन्हें निकाल दिया तो अलीगढ़ लौटने के लिए शोहराब गेट बस स्टैंड पर आकर रुक गए। जहां से नौंचदी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। युवती के परिजनों को लेकर मेरठ पहुंची अलीगढ़ पुलिस दोनों को यहां से ले गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments