- एसएसपी ने पूरे मामले का पुलिस लाइन में किया खुलासा
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: कुतबशेर थाना पुलिस ने नशे के सौदागर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है।आरोपियों के पास से 700 ग्राम स्मैक, 800 ग्राम कट, 09 लाख रुपये की नगदी व फर्जी नम्बर प्लेट लगी स्विफ्ट कार बरामद की गई।एक महिला सहित पकड़े गए चारों आरोपियों के पास से बरामद की स्मैक की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है। एसएसपी ने पूरे मामले का पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए कहा कि चारों आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।
मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चनप्पा ने बताया कि कुतबशेर थाना पुलिस ने एएसपी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर थाना कुतबशेर पुलिस ने अंबाला रोड पुलिया के पास से स्विफ्ट कार में सवार एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1500 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया।