Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatकार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ितों ने एसपी आफिस घेरा

कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ितों ने एसपी आफिस घेरा

- Advertisement -
  • आरोपियों पर घर में घुसकर तोड़फोड़ फायरिंग करने का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को ब्राह्मण पुठ्ठी के ग्रामीणों ने एसपी आफिस पर प्रदर्शन किया। आरोप है कि आरोपियों ने रविवार की रात पीड़ितों के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट और फायरिंग करते हुए मकान के खिड़की व दरवाजे तोड़ डाले। पीड़ितों ने आरोपियों से परिवार की सुरक्षा कराने व उनके विरूद्ध कार्रवाई कराने की मांग की है।

गांव ब्राह्मण पुठ्ठी में गत 4 अगस्त को गुर्जर व कश्यप समाज के लोगों के बीच जमकर संघर्ष हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर करीब दस लोगों को जेल भेज दिया था।

कश्यप समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उन्हीं के लोगों को जेल भेज दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने उनकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की। इससे आरोपियों के हौंसले काफी बुलंद हैं।

आरोप है कि रविवार की देर रात करीब 11 बजे आरोपी उनके मकान में घुस आए और परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। आरोप है आरोपियों ने उन पर फायरिंग भी लेकिन गोली लगने से वह बाल-बाल बच गए।

इससे पीड़ित परिवार काफी भयभीत है। उन्होंने अपने साथ किसी अनहोनी की भी आशंका व्यक्त की है। सोमवार को पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई तथा अपने परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और इस संबंध में एएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया। इस अवसर पर विक्रम, धर्मपाल, वीरसैन, शेरू, रामवीर, संतराम, सुनीता, कविता, बबीता व लच्छो आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments