Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarखतौली उप चुनाव में सपा रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या की जीत तय

खतौली उप चुनाव में सपा रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या की जीत तय

- Advertisement -

भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी हार के करीब


जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर/खतौली: खतौली के उप चुनाव में गुरुवार को हो रही मतगणना में राउंड दर राउंड गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी पर बढ़त बनाते हुए चल रहे है, 20 राउंड के बाद मदन भैय्या लगभग 15 हजार वोटों से आगे चलकर जीत की और अग्रसर है। वही मदन भैय्या की जीत की बढ़ने के बाद खतौली में उनके समर्थकों में जश्न का माहौल बना हुआ है।

सैकड़ों की तादात में समर्थक गंगनहर पर जुटने लगे हैं। जहां से मदन भैय्या का स्वागत करते हुए समर्थक बिजली घर के समीप उनके कार्यलय तक आयेंगे और मदन भैय्या की जीत का जश्न मनायेंगे। फिलहाल 6 राउंड की मतगणना होनी बाकी है। जो औपचारिक है, जिसमें मदन भैय्या के जीत का अंतर कम या ज्याद हो सकता है।

खतौली विधानसभा के भाजपा विधायक विक्रम सैनी की कोर्ट द्वारा दंगों के मामले में दो साल की सजा सुनाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी थी। जिसके बाद खतौली विधानसभा में उपचुनाव हुआ भाजपा ने पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को उम्मीदवार बनाया तो रालोद ने लोनी के पूर्व विधायक मदन भैय्या को उम्मीदवार बनाया था।

14 2

इसके बाद 5 दिसम्बर को मतदान हुआ और खतौली की जनता ने 56 प्रतिशत मतदान कर अपना विधायक चुन लिया। गुरुवार को जैसे ही मतगणना शुरू हुई तो रालोद उम्मीदवार मदन भैय्या ने पहले ही राउंड से भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी सैनी बढ़त बनानी शुरू कर दी। जो लगातार चलने के बाद 20 राउंड में मदन भैय्या लगभग 15 हजार वोटों से आगे हो गये और जीत के नजदीक पहुच गये।

अब महज 6 राउंड की मतगणना बाकी रह गयी है। जो महज औपचारिकता है, उधर मदन भैय्या के जीत की और बढ़ने पर खतौली में उनके समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। सैकड़ों समर्थकों ने मदन भैय्या का स्वागत करने के लिए गंगनहर पर डेरा जमाना शुरू कर दिया है। जहां से समर्थक मदन भैय्या को जीटी रोड से स्वागत करते हुए बिजली घर के समीप उनके कार्यलय तक लायेंगे और वहा जीत का जश्न मनायेंगे।

वहीं राजकुमारी सैनी के मतगणना में पिछड़ने पर उनके समर्थकों में मायूसी छाई हुई है। भाजपा प्रतियाशी राजकुमारी सैनी के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैली से लेकर दर्जनों भाजपा राज्य व केंद्रीय मंत्रियों की फ़ौज खतौली में उतरी हुई थी। जो राजकुमारी सैनी के लिये कुछ काम नही आई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments