Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखाकी की सट्टा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई

खाकी की सट्टा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई

- Advertisement -
  • मुखबिरों से मिली सूचना पर टीम बनाकर गुपचुप तरीके से बेगमपुल और अन्य इलाकों में की छापेमारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: थाना सदर पुलिस ने सट्टा खेल रहे लोगों को छापेमारी कर दबोच लिया। ये कार्रवाई एएसपी ईरज राजा के नेतृत्व में की गई। एएसपी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। एएसपी ईरज राजा को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में सट्टेबाजी और जुआ का काम किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने आज एक टीम बनाकर गुपचुप तरी के से बेगमपुल और अन्य इलाकों में छापेमारी की।

जिसमें एक युवक को सटटे की पर्ची और करीब 30 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सट्टे पर लगाए गए रुपये भी बरामद किए हैं। मौके से पुलिस को सट्टे में प्रयुक्त कई पर्ची, नोट बुक भी बरामद हुए। पुलिस के अनुसार गिरोह सट्टे पर रकम लगाने के लिए कई प्रकार के हथकंड़ों का इस्तेमाल करता था। जिस पर अंक व निशान होते थे। इन अंक व निशान पर लोग रकम लगाते थे।

अंकों पर लगी बोली में जीतने वाले को दोगुनी रकम व निशान पर बोली लगाकर जीतने वालों को 10 गुना फायदे की बात कही जाती थी। एएसपी ईरज राजा ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दो और नाम सामने आए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इलाके में सट्टा और जुआ खेलने वालों की धरपकड़ के लिए स्पेशल स्टाफ को लगाया गया है। जो इस गिरोह के बारे में जानकारी कर उनकी गिरफ्तारी करेंगे। पुलिस ने बताया कि दो और लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनमें से किसी के पास पर्ची तो किसी के पास नोट बुक बरामद किया गया।

एक व्यक्ति अपने पास से रुपये बरामद हुए हैं। ब्रहमपुरी के भगवतपुरा में भी इन दिनों जोरशोर से सट्टा चल रहा है। इसको लेकर मोहल्ले वालों ने परेशान होकर पोस्टर भी चस्पा किए हैं। इस इलाके में अवैध शराब के धंधे में लिप्त तमाम लोग सट्टे के अवैध धंधे से जुडेÞ गए हैं। खुलेआम काउंटर लगाकर पर्ची जमा की जाती हैं।

कंकरखेड़ा को कब मिलेगी सट्टा और जहरीली शराब के तस्करों से आजादी

क्षेत्र जहरीली शराब तस्करों और सट्टा खेलने वालों के जंजाल में फंसा हुआ है। कुछ लोगों ने अवैध धंधा करके क्षेत्र को बदनाम किया हुआ है। इसके लिए पुलिस भी कम दोषी नहीं है। दरअसल पुलिस ही अवैध धंधे को उगाही रूप में धन लेकर खुद ही करा रही है। हालात यह हो गए हैं कि कस्बा चौकी क्षेत्र और योगीपुरम पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने सट्टे का धंधा करने वाले और शराब की अवैध तस्करी करने वाले लोगों से ही अपनी पैठ बना ली है। नकली और जहरीली शराब से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं।

कंकरखेड़ा क्षेत्र में शोभापुर और जवाहरनगर में सट्टा कारोबारी और जहरीली शराब बेचने वालों को पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है। जवाहर नगर के लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से यहां मौत के सामानों की बिक्री होती है। कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है, लेकिन इस मौत के अवैध व्यापार को पुलिस बंद नहीं करा रही।
बताया गया कि पुलिस का इतना संरक्षण मिला हुआ है कि यदि कोई बाहर से टीम छापेमारी के लिए यहां आती है। तो उससे पहले ही क्षेत्रीय पुलिस के मुखबिर जहरीली शराब का धंधा करने वाले लोगों को खुद ही बता देते हैं।

जिससे वह टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि नवंबर के प्रथम सप्ताह से तो यह अवैध धंधा खुलेआम चल रहा है। शराब, गांजा, अफीम और नशे के अन्य कितने ही सामान जवाहर नगर मद्रासी बस्ती में खुलेआम बिकते हैं और फैंटम पुलिसकर्मी यह घूम कर चले जाते हैं। इन लोगों से उनके संपर्क बने हुए हैं। सट्टा चलाने वालों के घर पुलिस कर्मियों का आना जाना है।

हालात ऐसे हो गए हैं कि पुलिस के संरक्षण में ही यह धंधे चल रहे हैं। टीकाराम कॉलोनी में एक मुस्लिम महिला शराब की तस्करी करती है। इनके घर पुलिस का काफी आना-जाना है। चौक मोहल्ला और जस्सू मोहल्ला में सट्टा खेलने वालों के घर सुबह से शाम तक लाइन लगी रहती है और पुलिसकर्मियों का भी यहां आना जाना है, लेकिन इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। काफी लोग शराब तस्करों से बहुत परेशान हैं। कारण की गली मोहल्ले के लोग शराब पीकर गाली गलौज करते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments