- गाजियाबाद की टीमों ने जीते अपने-अपने मुकाबले
- नॉर्थ जोन हॉकी सीबीएसई अंडर-19 बॉयज एंड गर्ल्स चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर के तत्वावधान में सीबीएसई की ओर से नॉर्थ जोन हॉकी अंडर-19 ब्वायज एंड गर्ल्स चैंपियनशिप के तीन दिवसीय आयोजन का कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से 22 टीमों के 360 खिलाड़ी पहुंचे हैं। इस आयोजन का शुभारंभ कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने किया।
गेस्ट आॅफ आॅनर रीजनल आॅफिसर डीएवी स्कूल यूपी जोन डॉ. अल्पना शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोमियो जेम्स, अशोका अकेडमी की प्रधानाचार्या डॉ. पारुल चौधरी, अश्विनी गुप्ता रहे। स्वगत और सांसस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू किए गए इस आयोजन के दौरान डॉ. अल्पना शर्मा ने डीएवी परिवार, सीबीएसई की ओर से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, मीडिया मैनेजर, कोच तथा आॅफिशल्स के साथ आने वाली सभी टीमों का गर्म जोशी से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि सोमेंद्र तोमर ने प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का मुख्य हिस्सा है। खेल भावना अनुशासन, सहयोग, मैत्री, सद्भावना आदि अनेक गुणों को सिखाती है। डा. सोमेन्द्र तोमर ने आकाश में गुब्बारे उड़ा कर खेलों का आरंभ करने की घोषणा की। पहले दिन हुए अंडर-19 गर्ल्स मैच के दो मुकाबले हुए। जिसमें श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद ने सेंट मैरीज स्कूल रामपुर को 5-0 से पराजित किया।
जेकेजी इंटरनेशनल गाजियाबाद ने बीआर इंटरनेशनल मेरठ को 5-0 से शिकस्त दी। ब्वायज मैच के मुकाबलों में लायंस फातिमा अकेडमी के वाक आउट करने के कारण बीआर इंटरनेशनल मेरठ को वाक ओवर मिला। प्लैटिनम वैली इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद को ग्रीनवुड स्कूल रामपुर ने 1-0 से हराया। सेंट एंथोनीज स्कूल को सम्राट इंडियन मॉडल स्कूल ने 3-0 से पराजित किया। सन वे स्कूल ने गुरुकुल द स्कूल गाजियाबाद को 3-0 से परास्त किया।