जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को सुबह शिमला में कुल्लू जिले की लगवैली में अचानक बादल फटने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और एहतियातन कुल्लू बस को खाली करवाया गया। बसों को भी एक तरफ को हटाया गया है।
बता दें कि कुल्लू में आज सुबह से ही मौसम खराब चल रहा है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया है कि आज सुबह करीब सात बजे लगवैली के समालंग में बादल फटने की सूचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक, सरवरी खड्ड का पानी जरूर बढ़ा है, लेकिन खतरे वाली बात नहीं है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
1
+1