जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरियाली के साथ खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हरे निशान पर दिख रही है।
बता दें कि सेंसेक्स 254.48 अंकों की मजबूती के साथ 65,598.65 अंकों के लेवल पर खुला। दूसरी ओर, निफ्टी में 19,427.10 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई।
Rally in Indian stocks continues, march towards fresh highs
Read @ANI Story | https://t.co/mbfNT7kWeU#Sensex #Nifty #BSE #NSE #GST #IndianStocks pic.twitter.com/njoRETtUAq
— ANI Digital (@ani_digital) July 11, 2023
फिलहाल सेंसेक्स 346.89 (0.53%) अंक उछलकर 65,691.06 अंकों पर जबकि निफ्टी 97.70 (0.5%) अंकों की मजबूती के साथ 19,453.60 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी के अधिकत इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। निफ्टी बैंक 159.05 (0.35%) अंकों की मजबूती के साथ 45,019.90 अंकों के लेवल पर ट्रेड करता दिखा।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1