जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: कस्बे के मेन बाजार से एक सप्ताह पूर्व चोरी की गई बाइक सहित पुलिस ने दो लोगो को पकड़ कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक सीमावर्ती गांव कलावडा निवासी सुमित पुत्र जयसिंह की बाइक कस्बे के बाजार से चोरी हो गई थी। इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
शनिवार को पुलिस ने दीपक पुत्र हरिओम सिंह निवासी गांव खाता एवं सुरेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र निर्भय सिंह निवासी गांव ततीना थाना मवाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से नीले रंग की पल्सर व एक अन्य मोटरसाइकिल का सामान भी बरामद किया है। आरोपियों को मैकेनिक की दुकान से चोरी के समान सहित पकड़ा गया है। उपनिरीक्षक प्रशांत ने बताया कि दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1