Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorअफजलगढ़ में चार दुकानों में चोरी, पुलिस में हड़कंप

अफजलगढ़ में चार दुकानों में चोरी, पुलिस में हड़कंप

- Advertisement -
  • सीओ सुनीता दहिया और कोतवाल नरेश कुमार ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
  • व्यापारियों ने सीओ से गस्त बढ़ाने और मुख्य बाजार में पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की

जनवाणी संवाददाता |

अफजलगढ़: चोरों ने एक ही रात में अलग-अलग चार दुकानों को अपना निशाना बनाया है। चोर ढ़ाई लाख की नगदी, कपड़े समेत चार लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। सीओ, कोतवाल ने डाग स्क्वायर्ड के साथ मौके का निरीक्षण किया। फिंगरप्रिंट टीम ने मौके से प्रिंट लिए।

अफजलगढ़ क्षेत्र में सर्दियां शुरू होते ही चोरी की घटनाएं शुरू हो गई है। मंगलवार की रात चोरों ने एक काम्पलेक्स की अलग-अलग चार दुकानों के शटर तोड़कर इमामुद्दीन, मोहसीन, जावेद व कमल की रेडीमेड की दुकान में चोरी की।

बुधवार की सुबह जब व्यापारी अपनी दुकानों पर पहुंचे तो शटर टूटे हुए मिले। चोर इमामुद्दीन की दुकान से एक लाख 84 हजार की नगदी तथा अन्य सामान, जावेद की दुकान से 40 हजार रूपए, कमल के दुकान से 15 हजार रूपए और मोहसीन की दुकान से ताला तोड़कर पांच हजार रुपए नकद व कपड़े चोरी कर ले गए हैं। एक साथ चार स्थानों पर चोरी की सूचना पर सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल नरेश कुमार, कस्बा इंचार्ज मैन कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

49 6

आसपास दुकानों के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे चैक किये। व्यापारियों ने पुलिस से गस्त बढ़ाने और मुख्य बाजार में पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की है।

दुकान के ताले तोड़कर हजारों की चोरी

धामपुर: धामपुर-कालागढ़ रोड स्थित खलील मार्केट में मोहम्मद असलम की स्पेयर पार्ट की दुकान है। वह मंगलवार की शाम दुकान का शटर लगाकर घर गया था। सवेरे दुकान पर आकर देखा तो शटर के ताले टूटे पड़े हैं। ताले टूटे देख वह हैरान रह गया। दुकान के अंदर घुस कर देखा तो, दुकान से दो बैटरे और एक इनवर्टर सहित करीब दस हजार रुपए का सामान चोरी हो चुका था। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को। कोतवाल अरुण कुमार त्यागी ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments