- एक स्कूल में लगातार कई बार हो चुकी है तोड़फोड़
- गुरूवार की रात्रि में फिर मचाया गया तांडव
- शिकायत के बाद भी पुलिस दिख रही बेबस
- स्कूल प्रबन्धन में छाया खौफ, स्कूल जाने में भी हो रही घबराहट
जनवाणी संवाददाता |
मोरना: योगी सरकार द्वारा जहां पत्थरबाजों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन लेने का दावा किया जाता है, वहीं मोरना में पत्थरबाज योगी सरकार को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। पत्थरबाजों द्वारा एक शिक्षा के मन्दिर को अपना निशाना बनाया जा रहा है।
इस शिक्षा के मन्दिर पर कई बार पत्थरबाजी कर नुकसान पहुंचाया जा चुका है। हद तो तब हो गई, जब गुरूवार की रात्रि पत्थरबाजों ने इस शिक्षा के मन्दिर में घुसकर न केवल पत्थरों से स्कूल के शीशे तोड़े, बल्कि वहां खड़ी तीन गाड़ियों व सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ करते हुए जमकर तांड़व मचाया। स्कूल प्रबन्धन द्वारा कई बार पुलिस को सूचित किया जा चुका है|
परन्तु पुलिस एक बार भी इन पत्थरबाजों का पता नहीं लगा पायी है। पुलिस की इस लापरवाही के चलते स्कूल का स्टाफ खौफ में है और वह स्कूल जाते हुए भी घबरा रहा है।
मोरना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जेपीएस स्कूल बना हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस स्कूल में पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्व स्कूल पर पत्थर मारकर लगातार शीशे तोड़ रहे थे, जिसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन ने पुलिस से की थी। 2 दिन पूर्व भी पत्थरबाजों ने स्कूल में पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए थे, इस बार भी स्कूल प्रबन्धन द्वारा पुलिस में शिकायत की गई थी|
और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस की हीला-हवाली के चलते पत्थरबाजों के हौंसले बुलन्द हो गये और जब दो दिन तक भी पुलिस की ओर से कोई एक्शन नहीं हुआ|
तो पत्थरबाज एक बार फिर हरकत में आ गये और इस बार उनके द्वारा बाहर से पत्थरबाजी नहीं की गई, बल्कि वह गुरूवार की रात्रि में वह स्कूल अंदर परिसर में घुस गये|
और जमकर तांडव मचाया। असामाजिक तत्वों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, स्कूल परिसर के अंदर खड़ी 3 गाड़ियों के शीशे भी पत्थर मारकर तोड़ दिए और स्कूल के शीशे भी चकनाचूर कर दिए, जिससे स्कूल को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रही घटनाओं से जहां स्कूल प्रबंधन में भय का माहौल बना हुआ है, स्कूल का स्टाफ भी स्कूल में जाते हुए घबरा रहा है।
पुलिस को चुनौती दे रहे पत्थरबाज
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने का दम भरने वाली यूपी पुलिस को मोरना में पत्थरबाजों से जबरदस्त चुनौती मिल रही है। पत्थरबाज लगातार एक ही स्थान पर पत्थरबाजी कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, कि यदि उनमें उन्हें रोकने का दम है, तो रोककर दिखाये।
इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने को भी लेकर सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकना ही नहीं चाहती, क्योंकि यदि पुलिस चाहे, तो इन पत्थरबाजों को पकड़कर हवालात का रास्ता दिखा सकती है।