- सरूरपुर क्षेत्र में दूसरे हुए दिल दहलाने वाले हादसों से लोगों में फैला भारी आक्रोश
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: रोहटा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी आवारा सांड के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सांड ने महिला को पटक कर दे मारा जिससे महिला के रीड की हड्डी टूटने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एहतियात बरतते हुए महिला के शव का पंचनामा भरकर आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर लगातार गोवंश से हो रहे हादसे को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को नए साल के पहले दिन जहां मेरठ-बड़ौत रोड पर झिंझोखर निवासी राहुल की आवारा सांड ने पेट में सींग घुसाकर मार डाला था।
थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी गीता (40) पत्नी नीटू प्रजापत चारा लेने रासना मार्ग की ओर गई थी। इस दौरान जब महिला रास्ते पर जा रही हो तो आवारा सांड के झुंड से भागे एक सांड ने महिला पर हमला बोल दिया और गुस्सैल सांड ने महिला को सींग से पटक दिया। इससे महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई और महिला घंटों तक सड़क पर पड़ी तड़पती रही।
राहगीरों ने सूचना मीरपुर में दी तो परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए मेरठ ले गए, लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया। वहीं, दूसरी ओर पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला पंचायत सदस्य ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम
हादसे में मारी गई सूचना मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक, रालोद नेता राजकुमार सांगवान अन्य रालोद नेता महिला के घर पर पहुंचे। उन्होंने महिला की मौत पर दुख जताते हुए अफसोस जाहिर किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने ऐलान किया कि यदि तीन दिन के अंदर प्रशासन ने आवारा गोवंश को पकड़कर गोशाला नहीं भिजवाया तो वह क्षेत्र के तमाम पशु पकड़कर ब्लॉक मुख्यालय में बांध देंगे। राजकुमार सांगवान ने कहा कि आए दिन गोवंश लोगों की जान ले रहे हैं, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए बैठा है।
परिवार का पालन-पोषण करती थी गीता
सांड के हमले में मारी गई महिला गीता परिवार चलने वाली थी। ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पति नीटू प्रजापत घोड़ा बग्गी चलाने का काम करता है और बीमार होने के कारण उससे काम नहीं होता। जिसके चलते महिला ही घर का सारा काम निपटाने के बाद पशुओं आदि के लिए जंगल से चारा लाकर उनकी देखभाल करती थी।
गरीब घर से ताल्लुक रखने वाली महिला घर को चलाने का काम अपनी जिम्मेदारी से कर रही थी। बताया कि मृतक महिला के चार बेटे अर्जुन (19) अर्जुन (15) भीम (12) आशी व 2 वर्ष मासूम देव है।
बवाल की आशंका से पुलिस ने दिखाई तत्परता
आवारा सांड के हमले के बाद घंटों तक पड़ी तड़पती रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में महिला को गाड़ी में डालकर अस्पताल में भर्ती कराया और जैसे ही महिला की मौत हुई तो पुलिस ने अस्पताल से ही बिना पंचनामा भरे और सील किए शव को गाड़ी में डालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसे लेकर पुलिस को आशंका थी कि कहीं बवाल न हो जाए। साथ ही पुलिस पीएसी और भारी पुलिस बल भी मीरपुर गांव पहुंच चुका था।
मुंडाली के कुढ़ला में मासूम की संदिग्ध मौत
मुंडाली: कुढला में आठ वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के चाचा ने शव पानी से भरे ड्रम में पड़ा देख पुलिस व परिजनों को सूचना दी। अचानक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। गले पर चोट के निशान देख हत्या की आशंका जताई जा रही है। मुंडाली का कुढला गांव निवासी चांद गैस चुल्हे और स्टोव मरम्मत का काम करता है।
सोमवार को वह अपनी बेटी सोफिया (8) के साथ नाश्ता कर काम पर निकल गया और उसकी पत्नी शबाना कपड़े धोने में लग गई। जबकि सोफिया पड़ोसी बच्चों के साथ खेलने चली गई। करीब 11:00 बजे सोफिया का सगा चाचा रफीक अपने बड़े भाई रुस्तम के घर पहुंचा तो उसने सोफिया को वहां पानी से भरे ड्रम में पड़ा देख पुलिस व परिजनों को सूचना दी। बेटी के डूबने की खबर से परिवार में हड़कंप मच गया। सू
चना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। तो सब हतप्रभ रह गए। सोफिया के गले पर चोट के निशान थे। जिन्हें देख परिजन व ग्रामीण सोफिया की गला दबाकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। विशेष बात यह है कि सोफिया का शव उसकी सगी मौसी के घर के ड्रम में पड़ा मिला है। सीओ शुचिता सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों ने घटना के संबंध में अभी तहरीर नहीं दी है।