नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सीबीएसई यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 15 फरवरी से क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, अब परीक्षा का मात्र एक हफ्ता बचा है। ऐसे में छात्रों को अपनी प्रीप्रेशन अच्छे से कर लेनी चाहिए। इसके लिए हमारें पास कुछ टिप्स हैं जिनकी मदद से आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं..
नोट्स का रिवाइस करें
उन चैप्टर्स पर ज्यादा ध्यान दें जिनसे हर साल ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। पूरी किताब पढ़ने के बजाय अपने बनाए हुए संक्षिप्त नोट्स से दोहराव करें। फॉर्मूला चार्ट और प्रमुख तिथियों की सूची बनाएं (गणित, विज्ञान, इतिहास आदि के लिए)।
जो पेपर हो चुके उन्हें सोल्व करें
छात्र कम से कम पिछले 5-10 सालों के प्रश्नपत्र हल करें। सीबीएसई द्वारा जारी सैंपल पेपर हल करना न भूलें। टाइम-बाउंड मॉक टेस्ट दें ताकि परीक्षा में समय प्रबंधन बेहतर हो।
जो विषय आपको कठिन लगता है उस पर ज्यादा ध्यान दें
कमजोर विषयों को पहचानें और उन पर विशेष ध्यान दें। यदि कोई टॉपिक कठिन लग रहा है, तो उसे वीडियो लेक्चर्स या ट्यूटर की मदद से समझें। ग्रुप स्टडी करें, लेकिन ध्यान भटकाने वाले फैक्टर्स से बचें।
टाइम टेबल बनाएं
एक टाइम टेबल बनाएं। रोज एक टाइम-बाउंड मॉक टेस्ट दें, ताकि परीक्षा में समय प्रबंधन अच्छा हो। 50 मिनट पढ़ाई और 10 मिनट ब्रेक का नियम अपनाएं, जिससे ध्यान केंद्रित रहेगा। बिना तनाव लिए रोजाना कम से कम 6-8 घंटे पढ़ाई करें।
एक दिन पहले ही कर लें सभी तैयारी
एक दिन पहले ही एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल और बाकी जरूरी सामान तैयार कर लें। समय से पहले एग्जाम सेंटर पहुंचें ताकि कोई हड़बड़ी न हो।
परीक्षा के दिन इन बातों का रखें ध्यान
एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल और अन्य जरूरी सामान पहले से तैयार कर लें। प्रश्न पत्र को शांत दिमाग से पढ़ें और पहले आसान प्रश्नों को हल करें। समय का सही उपयोग करें और अंत में उत्तर चेक करने के लिए 10 मिनट बचाएं।