Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarविज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

- Advertisement -
  • होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में जूनियर विंग के बच्चों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जड़ौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के सभागार में बुधवार को एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. राजीव कुमार (अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, मुजफ्फरनगरनगर), अनिल शास्त्री, पंकज धीमान और रजनीश कुमार व प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, अध्यक्ष रीटा दहिया के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग के बच्चों ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया, जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें कक्षा-6 से तालिब, अनन्त धीमान, अंशिका, अवनी, जानवी, उम्मेहनी। कक्षा-7 से हर्षित, वाणी, खुशी, कनक, मानसी, प्रशान्त, तनु। कक्षा-8 से तनु, मरियम, हर्षित, अंशिका शुक्रालिया, आफिया, कार्तिक, शाद, सक्षम, अनोखी, दक्ष, अनंग, आराध्या, मोनू, आयुषी, निवेदी व वंशिका आदि बच्चों ने प्रति•ााग किया। जिसमें कक्षा-8 के शाद ने एक मिसाइल लोंचर का मॉडल बनाया जिसमें उसने बताया कि मिसाइल एक पाइलेट रहित लक्ष्य निर्देशित हथियार तंत्र है जिसका इस्तेमाल शत्रुओं के ठिकानों को नष्ट करने के उद्देश्य से किया जाता है व कक्षा-8 की ही छात्रा मरियम ने एक रोबोटिक आर्म बनाकर अपने कौशल का लोहा मनवाया एवं कक्षा-7 से कार्तिक, दक्ष, सक्षम ने फ्री वाटर एनर्जी का वार्किंग मॉडल बनाकर मुख्य अतिथियों को प्रभावित किया जिसमें उसने बताया कि कैसे पुराने समय में इसका इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए किया जाता था और आधुनिक समय में बिजली की बचत करने हेतु इसका इस्तेमाल कर सकते है। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र कुमार, नितिन बालियान, सतकुमार, अजीत कुमार, शुभम कुमार आदि का सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments