- 35,797 परीक्षार्थियों में से आधे से अधिक ने छोड़ी पीईटी की परीक्षा
- 56 केंद्रों पर 19931 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, दूसरी परीक्षा आज
- पीईटी की परीक्षा में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 72 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे तैनात
- परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने स्कूल कॉलेज के बाहर बैठकर गुजारा समय
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पहले तो परीक्षार्थी सवालों से जूझते नजर आए और बाद में शहरभर में लगे भीषण जाम ने तो रुलाकर ही रख दिया। पीईटी की परीक्षा की छुट्टी के दौरान जिले में रुक-रुक कर जाम लगा रहा। हालांकि, केंद्रों के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए कड़ी मशक्कत से जाम खुलवाने में डटे रहे। ऐसी ही स्थिति देर शाम को रही, लेकिन देर शाम परीक्षा छुटने के बाद जिले में कई व्यस्त स्थानों पर भीषण जाम लग गया और वाहन चालकों ने मिनटों का सफर घंटों में तय किया।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शनिवार को जिले के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में पीईटी की परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षार्थी शामिल नहीं हो पाए है। वहीं, अधिकारियों परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न करने का दावा किया है। उक्त परीक्षा जिले के 56 केंद्रों पर हुई। इस दौरान आयोग ने परीक्षा को पारदर्शिता से कराने के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 72 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनात किया और सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल को लगाया गया। वहीं, पीईटी की दूसरी परीक्षा आज दो पाली में संपन्न होगी।
नोडल अधिकारी एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने बताया कि पीईटी की परीक्षा को पारदर्शिता से संपन्न हुई है। पहले पाली में 27864 परीक्षार्थियों में से करीब 9 हजार 990 परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। वहीं, दूसरी पाली में उक्त परीक्षार्थियों में 9 हजार 941 परीक्षार्थियों के आंकड़े सामने आ रहे हैं। पीईटी की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी अपने अभिभावकों व रिश्तेदारों के साथ कें्रदों पर करीब 9 बजे ही पहुंच गए थे।
जबकि, दूरदराज से पहुंचने वाले परीक्षार्थी एक दिन पहले पहुंच गए थे। इसके अलावा कुछ परीक्षार्थी जो रेलवे स्टेशनों पर रुके थे। जो समय रहते परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। वहीं, स्कूल कॉलेजों के बाहर प्रवेश के बीच आसपास के क्षेत्र में जाम की स्थिति रही। स्कूल कॉलेज के गेट पर तैनात कर्मचारियों ने प्रतिएक परीक्षार्थियों की प्रवेश के दौरान बायोमैट्रिक से एंट्री दी। इस बीच परीक्षा कें्रदों के बाहर अभिभावकों स्कूल कॉलेजों के बाहर डटे रहे।
जाम से जूझता रहा शहर, परेशान रहे परीक्षार्थी
शहर में जाम की समस्या परीक्षार्थियों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। शहर में अचानक बढ़ी भीड़ के कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। परीक्षा प्रारंभ होने एवं समाप्त होने के समय जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पूरा शहर जाम की समस्या से हांफता नजर आया। खासकर आॅटो चालकों के कारण जाम की समस्या और भी बढ़ रही है। शहर के प्रमुख बाजारों से लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास घंटों लोग जाम में जूझते नजर आए।
नोडल अधिकारी लेते रहे पल-पल की जानकारी
आयोग द्वारा तैनात सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान स्कूल कॉलेज पहुंचे। साथ ही सचल दस्ते भी स्कूल कॉलेज पहुंचे और सॉल्वरों का पता लगाने में जुटे रहे। फिलहाल, परीक्षा से अधिकारियों को कहीं से भी गड़गड़ी की जानकारी नहीं मिलने का दावा किया है।