जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: सड़क सुरक्षा माह के तहत 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती अवसर पर मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ के आयोजन के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, उप जिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, एआरटीओ अरविंद कुमार यादव सीओ ट्रैफिक एवं अन्य अधिकारियों ने स्टेडियम बलरामपुर एवं रूट का निरीक्षण किया।
सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच की गई एवं अनफिट पाए जाने वाले वाहनों के स्वामियों को नोटिस दिया गया। इसके अतिरिक्त सड़क परिवहन निगम बलरामपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा परिवहन निगम के बसों की जांच की गई तथा लोगों को ऑडियो क्लिप द्वारा जागरूक किया गया।