Thursday, March 28, 2024
HomeNational Newsबैलेस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम’ का सफल हुआ परीक्षण, पढ़ें पूरी खबर

बैलेस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ का सफल हुआ परीक्षण, पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरुवार को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने बैलेस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ का ओडिशा तट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक परीक्षण किया। उड़ान परीक्षण के दौरान यह मिसाइल सभी मानकों पर खरी उतरी। वहीें, मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई दी।

डीआरडीओ ने अग्नि प्राइम के सफल परीक्षण की जानकारी ट्वीट पर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘नई पीढ़ी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का पहला प्री इंडक्शन नाइट लॉन्च सात जून को ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि तीन सफल परीक्षण के बाद अग्नि प्राइम को सशस्त्र बलों में शामिल किए जाने से पहले यह इसका पहला रात्रि परीक्षण था। मिसाइल के उड़ान डेटा को कैद करने के लिए विभिन्न जगहों पर क्षैतिज दूरी नापने वाले उपकरण, जैसे कि राडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित दो जहाज तैनात किए गए थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments