जनवाणी संवाददाता |
नारसन: सहकारी गन्ना विकास समिति लिब्बरहेड़ी लिo मंगलौर के डायरेक्टर एवं चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी पहुँचकर आगामी पेराई सत्र वर्ष 2020-21 शुरू किये जाने को लेकर हो रहीं तैयारियों का जायज़ा लिया तथा मिल प्रबंधन को पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण एवं सुव्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आगामी पेराई सत्र के दौरान गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए। सुशील राठी ने गन्ना यार्ड परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। उन्होंने मिल परिसर में निर्माणाधीन एथेनॉल प्लान्ट का भी निरिक्षण किया।
मिल महाप्रबन्धक लोकेन्द्र लाम्बा ने बताया कि एथेनॉल प्लान्ट दिसंबर माह तक चल जाएगा, जिससे कि आगामी पेराई सत्र में भुगतान सम्बन्धी समस्याएं नहीं आयेंगी, लोकेन्द्र लाम्बा ने आश्वासन दिया कि आगामी पेराई सत्र 2020-21 नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा तथा विगत पेराई सत्र का गन्ने का समस्त बकाया भुगतान आगामी पेराई सत्र शुरू करने से पूर्व कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर समिति के सचिव जय सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशीष नेगी, गन्ना विकास निरीक्षक अनन्त सिंह, गन्ना प्रबंधक अनिल सिंह, नीरज कुमार, जनवीर राणा समेत मिल के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।