- भाजपा नेता रवि राजा खन्ना ने दिवाली पर जनता से किया स्वदेशी अपनाने का आह्वान
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: प्रकाश का पर्व दीवाली नजदीक है। इसे लेकर बाजार देशी व चायनीज झालर से पट गए है। घरों को सजाने-संवारने का काम भी जोरों से है। दीवाली पर दिन रात जगमग रोशनी बनी रहे इसे लेकर खरीदारी भी तेज हो गई है। इन सब के बीच एक बार फिर चायनीज सामान के बहिष्कार की मुहिम तेज हो गई है।
इस दिवाली पर भाजपा नेता रवि राजा खन्ना ने इस दिवाली पर जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस दिवाली पर वोकल फोर लोकल की मुहिम को एक जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित करने का आहवान किया है।
इस दिवाली आस पास के छोटे शिल्पकार व व्यापारी, स्वदेशी उद्योगों में कार्यरत अपने कामगारों भाइयों- बहनों से वस्तुओं की खरीदारी कर उन्हें प्रोत्साहित करने का आहवान किया व जनता से अपील की है कि वे चायनीज सामान की इस्तेमाल नही करे। घर और आसपास में स्वदेशी मिट्टी के दीपकों से ही दीवाली की रोशनी फैलाएं।