Tuesday, September 10, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorविद्युत चेकिंग के नाम पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने के आरोप...

विद्युत चेकिंग के नाम पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में दी तहरीर

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

चांदपुर: क्षेत्र के ग्राम हातमपुर शेख में विद्युत चेकिंग के लिए गए कर्मचारियों व अधिकारियों पर गृह स्वामी ने घर में मौजूद उसकी भांजी के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम हातमपुर शेख निवासी मोहम्मद जाकिर पुत्र मेहराब खान के घर पर बिजली का कनेक्शन लगा हुआ है। विद्युत कनेक्शन पर बिल की बकाया चल रही है। शाकिर का आरोप है कि गुरुवार को सभी परिजन जंगल मे काम करने गए हुए थे। घर पर उनकी भांजी अकेली थी।

दोनों पैरों में चोट लगी होने से वह बिस्तर पर लेटी हुई थी। विद्युत विभाग के कर्मचारी दनदनाते हुए उसके घर में घुस गए तथा विद्युत चेकिंग के नाम पर उसकी भांजी के साथ अभद्र व्यवहार व अश्लील हरकतें करने लगे। युवती के शोर मचाने पर पड़ोसियों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। शाकिर ने विद्युत विभाग कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments