जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा समिति बिजनौर की बैठक का आयोजित की गई। डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि सघन अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, भंडारण, वितरण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये तथा गंगा घाटों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि घाटों को नगर पालिका परिषद को सौंप दिया जाये तथा एक समिति का गठन करना सुनिश्चित करें जिससे घाटो पर साफ-सफाई अच्छे से हो सके।