छोटे पर्दे के लिए ‘अनुपमा’ एक ऐसा टीवी शो साबित हो रहा है, जिसने आते ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। इस शो के हर कैरेक्टर को लोगों ने अपना भरपूर प्यार दिया, फिर वो चाहे पॉजिटिव कैरेक्टर रहा हो या फिर निगेटिव। बात यदि निगेटिव कैरेक्टर की की जाए तो सबसे पहला नाम एक्ट्रेस राखी दवे का किरदार निभाने वाली तसनीम शेख का आता है।
खबर आ रही है कि तसनीम शेख अब अपने लिए नए रोल की तलाश में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान तसनीम शेख ने कहा कि अब वह इस शो के साथ ही साथ दूसरे प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाना चाहती हैं। उनकी बात सुनकर फैंस को लगा था कि वह शायद इस शो को बीच में छोड़कर जाना चाहती हैं। शो में तसनीम शेख ने एक ऐसी वैंप का रोल निभाया था जो अनुपमा की जिंदगी में लगातार मुसीबतें पैदा करती रहती है लेकिन समय के साथ शो में उनका रोल कम होता चला गया।
उन्हें लगा कि शो की शुरूआत में उनका रोल जितना दमदार था, बाद के एपिसोड्स में उतना ही कमजोर होता चला गया। इस वजह से तसनीम अपने काम को लेकर ज्यादा खुश नहीं हैं। ‘अनुपमा’ के मेकर्स का कहना था कि किसी भी शो में सिर्फ एक ही कैरेक्टर पर हमेशा फोकस नहीं किया जा सकता। मेकर्स और शो की क्रिएटिव टीम ने साफ कर दिया है कि यदि तसनीम कोई दूसरा शो करना चाहती हैं तो इस पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।
तसनीम शेख ने ‘सेटरडे सस्पेंस’ (1997) और ‘घराना’ (2001) जैसे टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कुसुम में ज्योति और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मोहिनी मित्तल और हर्ष विरानी बनकर लोगों का दिल जीत लिया। लगभग 20 से अधिक टीवी शोज कर चुकी तसनीम शेख को ‘अनुपमा’ में अनुपमा की समधन राखी दवे के किरदार ने नई ऊंचाइयां प्रदान कीं।
4 अगस्त १९80 को जम्मू कश्मीर के एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई तसनीम शेख ने 16 अप्रैल 2006 को मर्चेंट नेवी में काम करने वाले समीर नेरूरकर से शादी की थी। तसनीम की एक खूबसूरत सी बेटी भी है। तसनीम मलायका अरोरा को अपना आइडल मानती हैं और उन्हीं की तरह अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखती हैं।