- शिक्षिका की हत्या का वीडियो वायरल होने की चर्चा पर शिक्षक संघ पहुंचा थाने
- परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, प्रीप्लान था चंदा मर्डर पहले ही कर ली गई थी पूरी तैयारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शास्त्रीनगर सेक्टर-2 में हुई शिक्षिका की मौत ने अब दूसरा मोड़ ले लिया है। मंगलवार को शिक्षिका की मौत का वीडियो वायरल होने की चर्चा फैल गई। जिसके बाद मुजफ्फरनगर का शिक्षक संघ नौचंदी थाने पहुंचा और शिक्षिका की मौत का वीडियो दिखाने की मांग की। यही नहीं शिक्षक संघ के साथ शिक्षिका के परिजनों ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए चंदा की मौत को प्रीप्लान मर्डर बताया। हालांकि सीओ सिविल लाइन ने ऐसा कोई वीडियो होने की बात से इनकार किया है।
मौत का वीडियो वायरल होने की फैली चर्चा
मंगलवार को शिक्षिका चंदा की मौत का वीडियो वायरल होने की चर्चा फैल गई। यही नहीं वीडियो की चर्चा मुजफ्फरनगर तक पहुंची तो वहां का शिक्षक संघ रात में नौचंदी थाने पहुंचा। जहां पर उन्होंने इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा से चंदा की मौत के वीडियो के बार में बातचीत की और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। लेकिन इंस्पेक्टर ने ऐसा कोई वीडियो होने से इनकार कर दिया और चंदा की मौत के सभी साक्ष्य जुटाने के बाद ही हत्या का केस दर्ज करने की बात कही। इस मौके पर शिक्षक संघ के साथ चंदा के परिजन भी मौजूद रहे। इस दौरान मुजफ्फरनगर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बालेंद्र सिंह, संजीव, अभिषेक, ओमप्रकाश, सुमित, नीतू, अशोक, रजनीश व मनीष समेत अन्य मौजूद रहे।
शव पर चोट के निशान बिसरा क्यों रखा सुरक्षित
मृतक चंदा के परिजनों का कहना है कि उसकी बहन के शरीर पर चोट के कई निशान थे। उन्होंने नौचंदी थाने में भी चंदा की पीट-पीटकर हत्या करने की तहरीर दी है। दीपक का कहना था कि बिसरा उस स्थिति में सुरक्षित रखा जाता है जब किसी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत होती है। ताकि बिसरा रिपोर्ट से पता चल सकें कि उसकी मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है या फिर अन्य किसी कारण से, लेकिन थाना नौचंदी पुलिस ने चंदा की पिटाई से हुई मौत को भी संदिग्ध बता दिया।
जिससे प्रतीत हो रहा है कि थाना पुलिस चंदा के पति को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है। इस मामले को वह लखनऊ तक लेकर जांएगे और अपनी बहन के हत्यारोपी को सजा दिलाकर ही मानेंगे। इस संबंध में सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह का कहना है कि चंदा की मौत का कोई वीडियो नहीं है। यदि ऐसा कोई वीडियो है तो वह उसका पता लगवाएंगे और उसे जांच में लिया जाएगा। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है। यदि चंदा की मौत का वीडियो है तो परिजन उसे लाकर दिखाएं।
परिजनों के ये रहे आरोप
चंदा के पिता ओमप्रकाश का कहना था कि यह मर्डर प्रीप्लान हुआ है। क्योंकि चंदा की मौत होने के बाद उसका अंतिम संस्कार करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी।
- चंदा का शव फ्रीजर में क्यों रखा गया।
- घर के बाहर टेंट लगवाकर कुर्सीयां क्यों लगवाई गई।
- रिश्तेदारों को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार के लिए गाड़ी क्यों मंगवाई गई।
- यह सभी बिंदु चंदा की हत्या करने की ओर इशारे कर रहे है। पुलिस को इन सभी बिंदुओं को जांच में लेना चाहिए।