- डीएम ने किया कोविड हॉस्पिटल एल-1, एल-2 का निरीक्षण
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत 100 बेड वाले हॉस्पिटल में एल-1, एल-2 का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना और उनको दिए जा रहे भेजन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
शनिवार को डीएम जसजीत कौर के निरीक्षण में सीएमओ ने बताया कि 28 मरीज एट प्रजेंट है। जिसमें एल-1 में 18 व एल-2 में 10 मरीज है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को खाना समय से दिया जा रहा है किसी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, सभी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और सर्दी के दृष्टिगत सभी मरीजों को कंबल आदि भी दिए गए हैं। सीएमओ ने यह भी बताया कि सफाई के चलते सैनिटाइजेशन, शौचालयों की सफाई एवं बेडशीट आदि भी नियमित रूप से बदली जाती है।
दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में सीएमओ ने जानकारी दी। डीएम जसजीत कौर ने होम आइसोलेट रह रहे व्यक्तियों के द्वारा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है या नहीं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। सीएमओ ने बताया कि 410 निगरानी समिति लगी हुई है।
कोविड-19 के दृष्टिगत प्रतिदिन 1500 से 1600 सेंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने बायो मेडिकल वेस्ट के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जिसमें सीएमओ ने बताया कि बायोमेट्रिक वेस्ट की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को सभी व्यवस्था दुरुस्त मिली।