Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

कांट्रेक्टर, प्लॉट मालिक की गिरफ्तारी को टीम गठित

  • पीड़ित परिजनों ने श्रमिकों की मौत के जिम्मेदार कांट्रेक्टर और प्लॉट मालिक को ठहराया
  • श्रमिकों के शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हुई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भावनपुर क्षेत्र गंगानगर यू पॉकेट में एक प्लॉट में बेसमेन्ट बनाने के लिए चल रही खुदाई में रविवार को ढांग के गिरने से हुई तीन श्रमिक की मौत पर पुलिस ने कांट्रेक्टर सहित प्लॉट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई तेज कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की है। पुलिस श्रमिकों की मौत के दोषियों को जल्दी ही सींखचों के पीछे पहुंचाने की तैयारी में जुटी है।

भावनपुर क्षेत्र में गंगानगर एक्सटेंशन, यू ब्लॉक गंगानगर कालोनी में 250 मीटर के प्लॉट में बेसमेन्ट बनाने के लिए कई दिनों से जेसीबी से खुदाई चल रही थी। वहीं, 22 नवम्बर को बिहार और रायबरेली के श्रमिकों को मोदीनगर के कांट्रेक्टर गोपाल शर्मा और मुकुल शर्मा ने श्रमिकी के लिए गंगानगर में बुलाया था। रायबरेली के रहने वाले श्रमिक रामचन्द्र 40 वर्ष और गुरु 45 वर्ष और बिहार के जिला जमुई निवासी रामप्रवेश रविवार को 250 मीटर के प्लॉट में बेसमेन्ट बनाने के लिए चल रही खुदाई के दौरान मिट्टी की एक बड़ी ढांग गिर गई थी।

03 28

जिसमें तीनों श्रमिक रामचन्द्र, गुरु व रामप्रवेश की बीस फीट गहरे गड्ढे में दबने से मौत हो गई थी। प्लॉट की चारों साइड की ओर से जेसीबी से 20 फीट से ज्यादा की खुदाई कर दी गई थी। श्रमिकों की मौत के बाद बिहार के जिला जमुई निवासी रामप्रवेश की भी मौत हो गई थी। जिसमें उसके भाई अनिल ने कांट्रेक्टर गोपाल शर्मा और मुकुल शर्मा व प्लॉट मालिक रघुनाथ के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने तीनों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ आईपीसी धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

सोमवार को मेडिकल मोर्चरी पर तीनों श्रमिकों के शवों का पोस्टमार्टम डाक्टरों की मौजूदगी में कराया गया। वहीं, पोस्टमार्टम के दौरान थाना मेडिकल पुलिस और भावनपुर पुलिस तैनात रही। भावनपुर पुलिस ने श्रमिकों की मौत के लिए जिम्मेदार दो कांट्रेक्टर गोपाल शर्मा और मुकुल शर्मा व प्लॉट मालिक गाजियाबाद वैशाली कालोनी निवासी रघुनाथ की घेराबंदी करनी शुुरु कर दी है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की है। पुलिस का दावा है जल्दी ही दोषी की गिरफ्तारी होगी। पुलिस मंगलवार से आरोपियों के संभावित ठिकानों को तलाशने में जुटी है।

मोर्चरी पर परिजनों का हंगामा, शवों को ले जाने से किया इंकार

भावनपुर थाना क्षेत्र गंगानगर कालोनी में बेसमेन्ट बनाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान ढांग गिरने से हुई रविवार को तीन श्रमिकों की मौत के बाद सोमवार को डाक्टरों की देखरेख में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के परिजनों ने मोर्चरी पर रखे शवों को ले जाने से इनकार कर दिया। वहीं उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा कर 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। हंगामे के दौरान शव को सुपुर्दगी में लेने से इनकार की सूचना मिलते ही प्रशसन में हड़कंप मच गया। मौके पर एसडीएम पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन दिया।

04 31

सोमवार को रायबरेली, हल्दौर निवासी रामचन्द्र और गुरु व बिहार निवासी रामप्रवेश श्रमिकों की मौत के बाद सोमवार को तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। शाम पांच बजे तक पुलिस प्रशासन व डाक्टरों की देखरेख में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हुई। जब शाम को मृतकों के परिजनों को उनके शवों को सुपुर्दगी में लेने की बात आई तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। तीनों मृतकों के परिजनों ने शव को सुपुर्दगी में लेने से मना कर दिया और दोर्षी कांट्रेक्टर व प्लॉट मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर जैसे ही श्रमिकों के शवों को परिजनों द्वारा लेने से इनकार की जानकारी प्रशासन को मिली तो उनकी नींद उड़ गई।

मृतकों के परिवार वालों के हंगामे की सूचना पर एसडीएम गामिनी सिंगला मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने कहा कि वे शवों को तब तक अपने घर नहीं ले जायेंगे। जब तक उन्हें 50 लाख रुपये मुआवजा नहीं दिया जाता। मृतकों के परिजनों ने हंगामे के दौरान एसडीएम से 50 लाख की मांग की। इस दौरान एसडीएम ने परिजनों को सरकारी मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी मुआवजा धनराशि कानूनी कार्रवाई के बाद तुरंत दिलवाई जायेगी। एसडीएम के आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए और मृतकों के शवों को देर शाम मेडिकल मोर्चरी से लेकर अपने गांव के लिए रवाना हुए। मौके पर मेडिकल थाना पुलिस और भावनपुर पुलिस व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img