जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: थाना बिनौली क्षेत्र में चोरों का आतंक अभी भी बरकरार है। चोरों ने शाहपुर बाणगंगा के जंगल मे दस नलकूपों चोरी करने की वारदात को अंजाम। इस दौरान चोर भाजपा नेता सहित 10 किसानों के नलकूपों से लाखों के उपकरण चोरी कर ले गए है।
चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जो आये दिन किसी न किसी गांव में नलकूपों पर चोरी करने की वारदात को अंजाम दे रहे है। शाहपुर बाणगंगा के जंगल में सोमवार की रात्रि चोरों ने भाजपा के बिनौली मंडल उपाध्यक्ष श्रवण गिरी, चंद्रभान गिरी, सुंदर गिरी, प्रकाशचंद, चंद्रबोस, महेंद्र गिरी, जसवंत, जयगिरी, गोरधन, संती के नलकूपों ताले व दरवाजे तोड़कर, कुंबल करके केबिल, स्टार्टर, केबिल, ऑपरेटर, कटआउट, वाटर जेटपम्प आदि समान चोरी करके ले गए।
चोरों ने पिछले बीस दिनों में चोर अब तक बरनावा शेखपुरा व शाहपुर बाणगंगा के जंगलों में करीब 25 किसानों के नलकूपों पर चोरी करने की वारदात को अंजाम दे चुके है। क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से किसानों में आक्रोश है। चोरियों के संबंध में किसानों ने एसपी बागपत से मिलने का निर्णय लिया है।