Wednesday, October 8, 2025
- Advertisement -

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने किया हमला, पढ़े पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो । 

नई दिल्ली: श्रीनगर के नौहट्टा के ख्वाजाबाजार में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला कर दिया। ग्रेनेड के फटने के बाद आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए। इससे हड़कंप मच गया। सूचना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में अन्य सुरक्षाबल पहुंचे। उन्होंने आतंकियों की तलाश के लिए अभियान चलाया है।

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने ग्रेनेड हमला उस समय किया जब बाजार में भीड़ थी। कई लोग मौके से इधर-उधर जा रहे थे। सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फेंका गया ग्रेनेड दुकानों के पास फट गया। इससे तीन दुकानों के शीशे टूट गए।

अचानक हुए ब्लास्ट से इलाके में दहशत का माहौल हो गया। इस घटना में किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। घटना से एक दिन पहले शोपियां जिले में वीरवार की शाम आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया था।

इस हमले में किसी को जानी नुकसान नहीं पहुंचा परंतु सुरक्षा बलों का वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

उत्तरी कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर 23 ग्रेनेड बरामद किए
बारामुला जिले के झंडफरान शीरी इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक नाले में स्थित आतंकी ठिकाने का पता चला। वहां से 11 हैंड ग्रेनेड और 11 यूबीजीएल ग्रेनेड और एक क्रूड ग्रेनेड बरामद किया गया। सुरक्षाबल अब इस बात का पता लगा रहे हैं कि ये ग्रेनेड किस आतंकी तंजीम के सदस्यों ने यहां छिपा कर रखे थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pawan Singh: पत्नी से चल रहे विवाद पर बोले पवन सिंह, -“विधायकी के लिए मुझे फंसाया जा रहा है”

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन...

हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मारी, Sucide Note नोट में IPS और...

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: हरियाणा कैडर के 2001 बैच...

Punjab News: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित...
spot_imgspot_img