- शहर के सीनियर अधिकारी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया
- परिजनों व अन्य लोगोें ने शामली में पंजाबी कॉलोनी के बाहर जाम लगाया
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शामली शहर की पंजाबी कॉलोनी निवासी संजय बजाज पुत्र दर्शनलाल शहर की नवीन मंडी में सब्जी आढ़ती है। बताते हैं कि शहर के ही मोहल्ला आर्यपुरी निवासी एक केला व्यापारी अशोक बजाज के साथ संजय का व्यापार में लेन-देन चल रहा था। संजय के परिजनों के मुताबिक उन्होंने अशोक बजाज के सभी रुपये मय ब्याज के लौटा दिए थे और एक अन्य व्यक्ति को भी बीच में लिया गया था।
बावजूद इसके अशोक बजाज ने उन पर करीब 15 लाख रुपये की लेनदारी निकाल दी। आए दिन अशोक बजाज व अन्य लोग उन्हें धमकी दे रहे थे। आरोप है कि इस दौरान अशोक बजाज ने आइजीआरएस पोर्टल पर एक शिकायत करते हुए संजय व उसके परिजनों पर धमकी देने व मारपीट आदि कई तरह के आरोप लगाए। इस मामले की जांच सीओ सिटी प्रदीप सिंह के पास पहुंची।
शुक्रवार को आढ़ती संजय को सीओ सिटी आफिस से फोन करके बुलाया गया। संजय अपनी पत्नी पूजा अपने परिचित राजकुमार व उसकी पत्नी अल्का को लेकर सीओ आफिस पहुंचा। पूजा का आरोप ने सीओ सिटी प्रदीप सिंह पर अपने पति व उनके साथ अभद्रता व रुपये देने के लिए मानसिक दबाव बनाते हुए जेल भेजने की धमकी दी।
मानसिक तनाव में आकर जैसे ही संजय सीओ आफिस से बाहर निकले तो उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और अचानक ही जमीन पर गिर पड़े। मुंह से झाग निकलने से पूजा व उनके साथ आए राजकुमार व अलका ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर सीओ आॅफिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों की मदद से पुलिस ने संजय को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने संजय को शहर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थित बनी हुई है।
उधर, गुस्साए परिजनों व कॉलोनी के लोगों ने सीओ प्रदीप सिंह की कार्य प्रणाली पर सवाल और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गुरुद्वारा तिराहे पर पंजाबी कॉलोनी के बाहर जाम लगा दिया। जाम से एमएसके रोड पर वाहनों की लाइन लग गई। जाम की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
आदर्श मंडी और कोतवाली पुलिस व पीएसी को लेकर एएसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों के बीच बैठ गए। एएसपी ओपी सिंह ने पीड़ितों से पूरे प्रकरण को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले में हर पहलू पर जांच की जाएगी और कार्रवाई भी निश्चित तौर पर होगी। करीब एक घंटे बाद लोगों ने जाम खोल दिया। एएसपी की निगरानी में पंजाबी समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ रघुनाथ मंदिर पंजाबी कॉलेज में बैठक में मामले की जांच की जाएगी।
न्याय न मिला तो बच्चों समेत जान दे दूंगी
सब्जी आड़ती संजय बजाज की पत्नी पूजा ने शहर के नर्सिंग होम में रोते बिलखते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावदी दी कि यदि उसके पति को कुछ हुआ और उन्हें न्याय न मिला तो वह बच्चों समेत जहरीला पदार्थ खाकर जान दे देगी। सूदखोर के साथ सांठगांठ कर सीओ उनका ही उत्पीड़न कर रहे है जबकि उनका कोई कसूर नहीं है। उन पर मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा है। करीब आठ-दस बार पुलिस ने उन्हें बुलाकर दबाव बनाया लेकिन उनकी एक नहीं सुनी हर बार अशोक बजाज की सुनते रहे और उन्हें ही सच्चा समझते रहे जबकि हमने पूरे पैसे लौटाए हैं।
अशोक बजाज ने आईजीआरएस पोर्टर पर लेन-देन, मारपीट व धमकी की शिकायत की थी जिसकी जांच मेरे द्वारा की जा रही है। दोनों पक्षों का ब्यान दर्ज कराए जाने के लिए मुंशी आफिस पर भेजा गया था। बाहर जाकर उनमें क्या विवाद हुआ और कब जहरीला पदार्थ खा लिया गया उसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। पुलिस ने मुआयना किया है फिलहाल वह स्वास्थ्य है। दोनों पक्षों को न्यायालय में जाने की हिदायत दी है। उन पर लगाए गए किसी भी तरह के आरोप गलत हैं। -प्रदीप सिंह, सीओ सिटी, शामली