Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliअंकित और नेहा बने महाविद्यालय के बेस्ट एथलीट

अंकित और नेहा बने महाविद्यालय के बेस्ट एथलीट

- Advertisement -
  • आरके पीजी कॉलेज में हुई वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता

जनवाणी संवाददाता |

शामली: आरके पीजी कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग में दौड़, हर्डल रेस, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में अंकित और बालिका वर्ग में नेहा बेस्ट एथलीट रही।

आरके पीजी कॉलेज में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र मलिक, विशिष्ट अतिथि नितिन कुमार तथा प्राचार्य डा. अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्जवलित करके किया।

जुगमेंद्र मलिक ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। क्रीड़ा प्रभारी डा. प्रवीन अहमद ने मुख्यम अतिथि ज्ञानेंद्र मलिक को गुलदस्ता व प्राचार्य डा. अरविंद कुमार को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। बालक वर्ग 100 मी. दौड़ में पंकज कुमार, आदित्य व अंकित 200 मी. दौड़ में आदित्य, सूरज व विपिन कुमार तथा 400 मी. दौड़ में अंकित, सूरज व सन्नी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

हर्डल रेस मं अंकित प्रथम, विनित द्वितीय व अक्षय तृतीय रहे। डिस्कस थ्रो में शिवम मलिक प्रथम, विनित द्वितीय व अनुराग तृतीय रहे। बैडमिंटन में सार्थक प्रथम, आशुतोष द्वितीय व निखिल तृतीय रहे। जैवलिन थ्रो में विनित प्रथम, अभिषेक द्वितीय व विपुल तृतीय रहे। बेस्ट एथलिट अंकित पुत्र महीपाल रहे।
बालिका वर्ग में 100 मी. दौड़ में काजल मलिक, नेहा व अंजलि 200 मी. दौड़ में अंनिका, प्राची व प्रज्ञा 400 मी. दौड़ में काजल मलिक, साक्षी व कोमल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

हर्डल रेस में नेहा प्रथम, शिवानी द्वितीय व कोमल तृतीय रही। डिस्कस थ्रो में तनु चिकारा प्रथम, मोनिका द्वितीय व नेहा तृतीय रही। बैडमिंटन में आरजू प्रथम, खुशी द्वितीय व रिया तृतीय रही। जैवलिन थ्रो में नेहा प्रथम, शिवानी द्वितीय व खुशी तृतीय रही। अतिथियों, प्राचार्य एवं क्रीड़ा प्रभारी द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट एथलीट नेहा पुत्री सुदामा रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments