- पल्लवपुरम थाना प्रभारी को हत्या और तनाव के कारण हटाया
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी की गाज आखिरकार खरखौदा इंस्पेक्टर पर गिर ही गई। इसके साथ एसएसपी ने सिविल लाइन और रोहटा थाना प्रभारियों को भी बदल दिया। दुल्हैड़ा चौहान में हत्या के बाद हुए तनाव के कारण सीओ दौराला आशीष शर्मा को हटाने के बाद एसएसपी ने पल्लवपुरम थाना प्रभारी को हटा कर उनकी जगह सरूरपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह को चार्ज दिया है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने 24 घंटे के भीतर ही एक बार और थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस बार इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद्र शर्मा को भी हटा दिया है। एसएसपी ने सिविल लाइन थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच विशेष सेल में भेज दिया है। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक इंचौली श्योपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक खरखौदा बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक खरखौदा जितेंद्र दुबे को थाना इंचौली भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक रोहटा उपेंद्र कुमार को सिविल लाइन थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना टीपी नगर से समर बहादुर सिंह को थाना प्रभारी सरूरपुर प्रभारी बनाया गया है। थाना प्रभारी सरूरपुर दिनेश प्रताप सिंह को भी हटा दिया है। उनको थाना पल्लवपुरम का प्रभारी बनाया गया है। बता दे कि इनसे पहले शनिवार को भी एसएसपी ने कई थानेदारों को हटाकर अन्य को चार्ज दिया था।