- दिनभर गोदाम पर चला राशन डीलरों का हंगामा
- कहा, जिनके बिल पहले कट चुके हैं उन्हीं को दिया जा रहा राशन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मलियाना स्थित आरएफसी के गोदाम पर सोमवार को खाद्यान्न उठान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। यहां राशन डीलरों ने बाद में बिल देने वालों को पहले खाद्यान्न दिये जाने का आरोप लगाकर हंगामा किया और एसएमआई पर आरोप लगाये। उधर एसएमआई ने यहां नियम विरुद्ध होई भी कार्य किये जाने से इनकार किया। हंगामे की सूचना पर यहां पुलिस भी पहुंची।
बता दें कि मलियाना स्थित आरएफसी गोदाम पर रविवार को भी राशन डीलरों ने यहां हंगामा किया था। अब सोमवार को एक बार फिर से यहां राशन डीलरों ने हंगामा किया। मेरठ उचित दर विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शाहिद ने एसएमआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां जिन लोगों के बिल बाद में कटे थे उन्हें पहले खाद्यान्न दिया जा रहा है।
जिसे लेकर कोटेदार नाराज है। कोटेदारों ने इसे लेकर आलाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही और हंगामा किया। उन्होंने घटतौली किये जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि एसएमआई की ओर से अभद्र व्यवहार भी किया गया है जिसे लेकर हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना पर यहां मौके पर पुलिस भी पहुंची और कोटेदारों को शांत कराया। कोटेदारों में शिव कुमार गुप्ता, वर्णित, डा. सुरेश चंद, पवन राणा, रामअवतार, सुंदर लाल, जसप्रीत, प्रशांत आदि मौजूद रहे।
नियमों के आधार पर हुआ कार्य
नवनियुक्त एसएमआई रंजना ने बताया कि उन्होंने अभी चार्ज नहीं लिया है, लेकिन जनहित और सरकारी कार्यों में कोई रुकावट न हो इसके लिये खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कट्टों का वजन भी पहले से अलग किया जाता रहा है कुछ लोग झूठे आरोप लगाकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। सोमवार को भी सही प्रकार से खाद्यान्न का उठान किया गया। झूठे आरोप लगाकर हंगामा किया गया जो कि गलत है।
एसएमआई रवि की लापरवाही से कोटेदार परेशान
इससे पूर्व रवि कुमार एसएमआई हैं और अब 20 अप्रैल तक वितरण किये जाने का समय था और अभी तक एक बार का खाद्यान्न भी नहीं उठ पाया है। जिस कारण कोटेदार परेशान हैं। माह में दो बार खाद्यान्न का उठान होना था, लेकिन अभी तक एक बार का भी समय पर नहीं पहुंच पाया है। एसएमआई रवि कुमार की लापरवाही के कारण नई एसएमआई को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।